Harbhajan Singh: टी 20 विश्व कप में नवजोत सिंह सिद्धू और हरभजन सिंह की कमेंट्री क्रिकेट फैंस में एक अलग ही जोश भर रही है. मैच को दौरान जब ये कमेंट्री करते हैं तो बीच-बीच में क्रिकेट फैंस को अपनी बोली से एंटरटेन करते रहते हैं. 20 जून को वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच हुए सुपर 8 के मुकाबले में दोनों की मुलाकात हुई. हरभजन सिंह सिद्धू की नकल करते हुए उनके ही अंदाज में कुछ शेरो शायरी बोली, जिसका वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है.
नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया है. सिद्धू ने वीडियो के कैप्शन में लिखा- ठोको. लोग इस वीडियो को धड़ल्ले से शेयर कर रहे हैं.
हरभजन सिंह इस वीडियो में नवजोत सिंह सिद्धू की हूबहू नकल करते नजर आ रहे हैं. वीडियो देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब हरभजन सिंह ने सिद्धू की कॉपी की हो. उन्होंने कई मौकों पर सिद्धू पाजी की स्टाइल में शेरो शायरी करके दर्शकों को एंटरटेन करने का काम किया है.
भज्जी इस वीडियो में बोलते नजर आ रहे हैं कि जब एकदम लाइट बंद हो जाए तो सब को डर लगता है. वो भाई इंग्लैंड जीते या साउथ अफ्रीका हमे क्या फर्क पड़ता है. ठोको ताली.
इसी तरह का एक वीडियो दिनेश कार्तिक ने शेयर किया था, जिसमें हरभजन सिंह बताते हैं कि किस तरह हो सिद्धू की स्टाइल में फ्लोरिडा पहुंचेंगे. इस वीडियो पर भी क्रिकेट फैंस ने तरह-तरह के कमेंट किए थे.
नवजोत सिंह सिद्धू और हरभजन सिंह दोनों ही टी20 विश्व कप की ब्रॉडकास्ट टीम के सदस्य हैं. टी20 विश्व कप में दोनों सितारे भारतीय क्रिकेट फैंस को अपनी आवाज में मैच का हाल बता रहे हैं.