Mahashivratri 2025 Salman Khan

Mahashivaratri 2025: इस बांग्लादेशी स्टार क्रिकेटर ने मनाई महाशिवरात्रि, भोलेनाथ पर जल चढ़ाने की तस्वीरें हुईं वायरल

बांग्लादेश की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के क्रिकेटर लिटन दास ने पवित्र त्योहार महाशिवरात्रि 2025 से पहले भगवान शिव के मंदिर में दर्शन करने के बाद भगवान शिव से आशीर्वाद लिया.

X

Mahashivaratri 2025: बांग्लादेश की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के क्रिकेटर लिटन दास ने पवित्र त्योहार महाशिवरात्रि 2025 से पहले भगवान शिव के मंदिर में दर्शन करने के बाद भगवान शिव से आशीर्वाद लिया.

शिव के पवित्र मंदिर में दर्शन करने के बाद लिटन दास ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें साझा कीं. महाशिवरात्रि एक पवित्र त्योहार है जिसे पूरे देश में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है.

बांग्लादेश के क्रिकेटर ने लगाए 'हर-हर महादेव' के नारे 

हर शिव मंदिर में 'हर-हर महादेव' और 'ओम नमः शिवाय' के नारे लगते हैं. इस साल महाशिवरात्रि 26 फरवरी को मनाई जाएगी. क्रिकेटर लिटन दास ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें वह एक प्राचीन शिव मंदिर में भगवान शिव के ऊपर जल चढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने महाशिवरात्रि के अवसर पर भोलेनाथ की पूजा-अर्चना भी की। इस पोस्ट के कैप्शन में क्रिकेटर ने लिखा है 'हर-हर महादेव'.

सोशल मीडिया पर वायरल हुई पोस्ट

क्रिकेटर लिटन दास के सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर तस्वीरें शेयर करते ही यह पोस्ट वायरल हो गया. इस पोस्ट के अपलोड होने के 4 घंटे बाद ही जमकर लाइक्स और कमेंट्स आने लगे. अब तक इस वीडियो पर 19 हजार से ज्यादा लाइक्स और डेढ़ हजार से ज्यादा कमेंट्स आ चुके हैं। साथ ही इसे सैकड़ों बार शेयर किया जा चुका है.

लोगों ने किये शानदार कमेंट्स 

क्रिकेटर लिटन दास के सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर तस्वीरें शेयर करते ही लाखों यूजर्स ने इस पर कमेंट किया. एक ने लिखा, 'हर हर महादेव. आपकी दमदार वापसी का इंतजार है, दादा.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'भारत की तरफ से प्यार. हर हर महादेव, भोलेनाथ की कृपा बांग्लादेश के हिंदुओं पर बनी रहे.'