menu-icon
India Daily

Happy Birthday Sachin Tendulkar: रैना से लेकर युवी-भज्जी तक किस-किस ने किया मास्टर ब्लास्टर को सलाम

तेंदुलकर ने 15 नवंबर 1989 को 16 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था. इसके ठीक एक महीने बाद 18 दिसंबर को उन्होंने अपना पहला वनडे मैच खेला. अपने शानदार करियर के दौरान उन्होंने 664 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 48.52 की औसत से 34,357 रन बनाए.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
sachin tendulkar
Courtesy: Social Media

क्रिकेट के भगवान' सचिन तेंदुलकर 24 अप्रैल को अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं और दुनियाभर के प्रशंसकों ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं देनी शुरू कर दी हैं. पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना और पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को भारतीय क्रिकेट जगत की ओर से जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. 

हरभजन सिंह ने एक्स पर लिखा, "महान सचिन तेंदुलकर को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. सचिन पाजी, आप सिर्फ एक क्रिकेट आइकन ही नहीं हैं, बल्कि विनम्रता, समर्पण और उत्कृष्टता के सच्चे प्रतीक हैं. आपकी यात्रा ने कई पीढ़ियों को प्रेरित किया है - न केवल मैदान पर, बल्कि मैदान के बाहर भी - आपकी शालीनता, ईमानदारी और खेल और समाज के प्रति अथक प्रतिबद्धता के साथ. इस विशेष अवसर पर, आपको उत्तम स्वास्थ्य, आनंद और आपके सभी प्रयासों में निरंतर सफलता की शुभकामनाएं."

सुरेश रैना ने पोस्ट किया, मास्टर ब्लास्टर को जन्मदिन की शुभकामनाएं - एक महान क्रिकेटर, लाखों लोगों के लिए प्रेरणा और खेल की दुनिया में एक सच्चे आइकन. आपको एक शानदार वर्ष की शुभकामनाएं, सर! 

युवराज सिंह ने पोस्ट किया वह बचपन से ही मेरे हीरो थे, जब उन्होंने मेरा नाम भी नहीं जाना था. और फिर एक दिन, मैं ड्रेसिंग रूम में गया और उन्हें वहां देखा. मास्टर खुद. लेकिन जो चीज मेरे साथ रही, वह सिर्फ उनकी महानता नहीं थी. यह उनकी कृपा थी. सभी शताब्दियों के लिए, जयकारे, एक अरब उम्मीदों का भार, उन्होंने यह सब बहुत ही विनम्रता के साथ उठाया. जन्मदिन की शुभकामनाएं, मास्टर.

तेंदुलकर ने 15 नवंबर 1989 को 16 साल की उम्र में डेब्यू किया था. इसके ठीक एक महीने बाद 18 दिसंबर को उन्होंने अपना पहला वनडे मैच खेला. उन्होंने 664 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 48.52 की औसत से 34,357 रन बनाए. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उनके नाम सभी प्रारूपों में सबसे ज़्यादा शतक (100) और अर्धशतक (164) लगाने का रिकॉर्ड है और वे शतकों का शतक लगाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं.

अकेले वनडे में तेंदुलकर ने 44.83 की औसत से 18,426 रन बनाए, जिसमें 49 शतक और 96 अर्द्धशतक शामिल हैं. टेस्ट में उन्होंने 53.78 की औसत से 15,921 रन बनाए, जिसमें 51 शतक और 68 अर्द्धशतक शामिल हैं. वह वनडे में दोहरा शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी और 200 टेस्ट मैच खेलने वाले एकमात्र क्रिकेटर भी थे.