Happy Birthday Mahi: छोटे शहर का 'बड़का खिलाड़ी', जिसने भारत को दिलाए 3 ICC खिताब

दिग्गज भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आज अपना 43वां बर्थडे मना रहे हैं. धोनी ने अपनी पत्नी के साथ आधी रात को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया. धोनी की कप्तानी में भारत ने तीन आईसीसी ट्रॉफी जीते. महेंद्र सिंह धोनी ने अपने पहले असाइनमेंट में ही भारत को टी20 वर्ल्ड कप का खिताब दिला दिया. 2007 के बाद 17 साल के बाद अब भारत दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप जीत सका है.

Social Media
India Daily Live

भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 43 साल के हो गए हैं. 2020 में धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया, लेकिन आज भी धोनी अपने फैंस के दिलों में बसते हैं. इसके पीछे कारण है उनकी उपलब्धियां, जिसे माही ने अपने 15 साल के क्रिकेट करियर में कमाया. धोनी की कप्तानी में भारत ने तीन आईसीसी के खिताब जीते. छोटे शहर से आया लड़का वर्ल्ड क्रिकेट पर छा जाता है. उसकी अनऑर्थोडॉक्स बल्लेबाजी ने सबको हैरान किया. टीम की कप्तानी मिली तो भारतीय क्रिकेट को नई दिशा दी. टीम इंडिया को टेस्ट में पहली बार नंबर वन तक पहुंचाया. 

महेंद्र सिंह धोनी ने अपने पहले असाइनमेंट में ही भारत को टी20 वर्ल्ड कप का खिताब दिला दिया. 2007 के बाद 17 साल के बाद अब भारत दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप जीत सका है. इसके बाद 2011 का वर्ल्ड कप कौन भूल सकता है. वानखेड़े स्टेडिमय और फाइनल मैच में धोनी का वो विनिंग छक्का अभी भी करोड़ों भारतीयों के जेहन में ताजा है. 2011 के बाद भारत वनडे वर्ल्ड कप नहीं जीत पाया है. 2007 और 2011 की टीम में कई सीनियर प्लेयर्स थे, लेकिन धोनी टीम को बखूबी लीड किया. 

भारत को दिलाए तीन ICC खिताब

धोनी ने 2007 में टी20 वर्ल्ड कप, 2011 में वनडे वर्ल्ड कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता. धोनी की कप्तानी में भारत ने 2016 में आखिरी वर्ल्ड कप खेला, लेकिन टीम वेस्टइंडीज से सेमीफाइनल हारकर बाहर हो गई. वेस्टइंडीज के खिलाफ ही 2016 में अमेरिका के मैदान पर धोनी ने आखिरी बार टी-20 कप्तानी की. धोनी ने सबसे ज्यादा 72 टी-20 में भारत की कमान संभाली. यह रिकॉर्ड भी अब तक नहीं टूटा. रोहित शर्मा ने 61 टी-20 में कप्तानी करने के बाद संन्यास ले लिया. धोनी ने आखिरी वनडे मैच 2019 वर्ल्ड कप में खेला था. सेमीफाइनल में धोनी 72 गेंद पर 50 रन बनाकर रनआउट हो गए थे. 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में आखिरी टेस्ट खेला.

कप्तान के रूप में धोनी एक अलग प्लेयर दिखते थे. टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों फॉर्मेट में उनके रिकॉर्ड कमाल के हैं. 60 टेस्ट में भारत के लिए कप्तानी की जिसमें 27 मैच जीते, 18 हारे और 15 ड्रा रहे. वनडे की बात करें तो धोनी ने बतौर विकेटकीपर भारत के लिए 10,599 रन बनाए. उनके बाद राहुल द्रविड़ ने बतौर विकेटकीपर भारत के लिए 2300 रन बनाए हैं. 

IPL में भी किया कमाल

धोनी ने 72 टी20 मुकाबलों में भारत के लिए कप्तानी की है, जिसमें 41 में जीते और 28 हारे. भारत को आईसीसी ट्रॉफी जितने के अलावा धोनी ने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स को पांच ट्रॉफी दिलाई. 2010, 2011, 2018, 2021 और 2013 में सीएसके ने खिताब जीता. दो बार उनकी टीम रनर-अप रही.