Happy Birthday Harbhajan Singh: टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह आज अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं. 'टर्बनेटर' के नाम मशहूर यह भारतीय क्रिकेटर अपने वक्त के दिग्गजों बॉलर्स में शुमार है. हरभजन सिंह का जन्म 3 जुलाई 1980 को जालंधर में हुआ था, उन्होंने कड़ी मेहनत के दम पर टीम इंडिया में जगह बनाई और अपनी फिरकी में कई दिग्गज खिलाड़ियों को फंसाया और उनका शिकार किया. हरभजन ने भारत के लिए टेस्ट में 417 विकेट चटकाए हैं, वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं.
2. स्लैपगेट विवाद, 2008
साल 2008 में हरभजन सिंह और एस श्रीसंत के बीच स्लैपगेट विवाद हुआ था. ये वही विवाद था, जिसमें हरभजन सिंह ने श्रीसंत को बीच मैदान पर थप्पड़ जड़ दिया था. यह आईपीएल का पहला सीजन था. भज्जी मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे, जबकि श्रीसंत पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे थे. मोहाली के मैदान पर मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स आमने-सामने थीं, जिसमें पंजाब ने मुंबई को हरा दिया था. मैच के बाद श्रीसंत को रोते हुए मैदान से बाहर आते देखा गया था. उस वक्त बताया गया था कि श्रीसंत की किसी बात पर भज्जी को गुस्सा आया, जिसके बाद उन्होंने गुस्सा में चांटा मार दिया था. श्रीसंत को बीच मैदान थप्पड़ मारना हरभजन सिंह को भारी पड़ा था, उन्हें लीग के बचे हुए मैचों से बाहर कर दिया गया था. कई सालों बाद श्रीसंत ने कहा कि उन्होंने हरभजन को 'पंजाब बॉम्बे को हराएंगे, पंजाब बॉम्बे को हराएंगे' कहा था, जिसके बाद उन्होंने थप्पड़ मारा था.
ऐड विवाद 2006
अपने करियर में जब हरभजन तेजी से आगे बढ़ रहे थे तो उन्हें एड्स भी खूब मिले. साल 2006 में एक बार हरभजन सिंह ने ‘रॉयल स्टैग’ शराब की कंपनी के लिए एक विज्ञापन किया, जिसमें वो बिना पगड़ी के नजर आए थे. इस एड को लेकर सिख समुदाय ने भज्जी की खूब आलोचना की थी, उस वक्त हरभजन सिंह को बिना पगड़ी के ऐड में आना ही नहीं, बल्कि एक शराब के विज्ञापन के लिए भी खूब घेरा गया था. जिसके बाद कंपनी ने इस ऐड को हटा लिया था, जबकि हरभजन सिंह को भी बिना शर्त माफी मांगनी पड़ी थी.
हरभजन सिंह का क्रिकेट करियर कैसा रहा?