menu-icon
India Daily

Gymnast Dipa Karmakar Retires: जिमनास्ट दीपा कर्माकर ने लिया संन्यास, रियो ओलंपिक रचा था इतिहास

Gymnast Dipa Karmakar Retires: 31 साल की दीपा कर्माकर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर संन्यास का ऐलान किया. इस मौके पर वे भावुक नजर आईं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, बहुत सोचने के बाद, मैंने ये फैसला ले लिया है, कि मैं जिम्नास्टिक से रिटायर हो रही हूं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Dipa Karmakar
Courtesy: Social Media

भारत की स्टार जिमनास्ट दीपा कर्माकर ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी अपने फैंस के साथ शेयर की. इसी साल दीपा कर्माकर एशियन चैंपियशिप जीतने वाली पहली इंडियन  जिम्नास्ट बनी थीं. रियो ओलंपिक ने उन्होंने दमदार प्रदर्शन किया था. वे चौथे स्थान पर रही थीं और बस कुछ प्वाइंट्स से मेडल चूक गई थीं. 

दीपा कर्माकर ओलंपिक में खेलने वाली पहली महिला जिम्नास्ट बनी थीं. दीपा रियो ओलंपिक की वॉल्ट स्पर्धा में सिर्फ 0.15 अंक से ब्रॉन्ज मेडल जीतने से चूक गई थीं. हालांकि इस के बाद उन्हें इंजरी ने परेशान किया. कई बार चोट के कारण वे बड़े टूर्नामेंट में भाग नहीं ले सकीं. दीपा को 2016 में खेल रत्न अवॉर्ड भी मिला था. 

31 साल की दीपा कर्माकर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर संन्यास का ऐलान किया. इस मौके पर वे भावुक नजर आईं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, बहुत सोचने के बाद, मैंने ये फैसला ले लिया है, कि मैं जिम्नास्टिक से रिटायर हो रही हूं. ये निर्णय मेरे लिए आसान नहीं था, लेकिन यही सही वक्त है. जिम्नास्टिक मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा हिस्सा रहा है. मुझे वो 5 साल की दीपा याद आ रही है जिसको बोला था कि फ्लैट फीट की वजह से कभी जिमनास्ट नहीं बन सकती. आज मुझे अपने ऊपर गर्व है. 

रियो ओलंपिक में प्रोडुनोवा वॉल्ट

दीपी ने लिखा कि रियो ओलंपिक में प्रोडुनोवा वॉल्ट प्रदर्शन करना, मेरे करियर का सबसे यादगार पल रहा है. आज मुझे दीपा को देखकर बहुत खुशी होती है क्योंकि उसने सपने देखने की हिम्मत रखी. मैं भले ही रिटायर हो रही हूं, लेकिन जिम्नास्टिक से मेरा कनेक्शन कभी नहीं टूटेगा. 

ओलंपिक में रचा था इतिहास

दीपा ने 2016 रियो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन किया था. फाइनल वॉल्ट इवेंट के लिए क्वालीफाई करके इतिहास रच दिया था। वो ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला जिमनास्ट बनी थीं। वे फाइनल में चौथे स्थान पर रही थीं. उन्होंने एशियन चैंपियनशिप में भी कुल 2 मेडल जीते.