NZ vs ENG: गस एटकिंसन ने हैट्रिक लेकर रचा इतिहास, इन 3 बल्लेबाजों को किया आउट

इस दौरान बेतेल और डकेट ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों पर आक्रमण किया और अपनी शानदार बल्लेबाजी से इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. डकेट ने कुछ जीवनदान भी पाए, जब ब्लंडेल ने एक कैच छोड़ा और दूसरा गली से बाहर चला गया.

X@ESPNcricinfo
Mayank Tiwari

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिन्सन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शानदार हैट्रिक लेकर अपनी टीम को मजबूती से बढ़त दिलाई. इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट के सबसे प्रतिष्ठित क्लब में जगह बनाई. इस हैट्रिक के साथ, एटकिन्सन इंग्लैंड के 15वें गेंदबाज बने जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में यह उपलब्धि हासिल की है.  टेस्ट क्रिकेट में यह उपलब्धि किसी इंग्लिश गेंदबाज ने 15वीं बार हासिल की है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वेलिंग्टन में दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन की सुबह एटकिन्सन ने अपने पांचवे ओवर में तीन लगातार गेंदों पर नाथन स्मिथ, माट हेनरी और टीम साउदी को आउट कर न्यूजीलैंड की पारी को 125 पर समाप्त कर दिया. इस दौरान उन्होंने तीन अलग-अलग तरीके से विकेट लिए और इंग्लैंड को 155 रन की बढ़त दिलाई.

इंग्लैंड का मजबूत जवाब

लंच तक इंग्लैंड ने अपनी बढ़त को 237 रन तक पहुंचा लिया, जिसमें जेकब बेतेल (34) और बेन डकेट (39) की शानदार पारी शामिल थी.  हालांकि, दिन का मुख्य आकर्षण गस एटकिन्सन थे, जिन्होंने अपने पहले टेस्ट ईयर में 10 मैचों में 47 विकेट लेने के साथ-साथ अपना पहला शतक भी बनाया था.

 गस एटकिन्सन ने हिस्ट्री बुक में बनाई जगह

एटकिन्सन की हैट्रिक की शुरुआत तब हुई जब उन्होंने नाथन स्मिथ की मिडिल स्टंप को तीसरी गेंद पर उखाड़ा. इसके बाद उन्होंने माट हेनरी को शॉर्ट बॉल पर आउट किया, जो गली में डकेट के हाथों कैच हो गए. आखिरी बल्लेबाज, टीम साउदी, एटकिन्सन के सामने टिक नहीं सके, और एटकिन्सन ने उन्हें फुल और सीधी गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. साउदी ने समीक्षा की, लेकिन मैदानी अंपायर ने अपना फैसला सही ठहराया और इंग्लैंड ने जश्न मनाना शुरू किया.

जानिए मैच के आखिरी कुछ हाइलाइट्स?

यह हैट्रिक टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड का 50वां हैट्रिक था, जिसमें से 47 पुरुषों के और तीन महिलाओं के नाम हैं. हालांकि, इससे पहले, 2021 में दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज ने यह उपलब्धि हासिल की थी, जबकि इंग्लैंड के लिए मोइन अली ने 2017 में यह कारनामा किया था.

न्यूजीलैंड की पारी का पतन

इससे पहले, ब्राइडन कार्से ने टॉम ब्लंडेल और विल ओ'रूर्क को तीन गेंदों में आउट किया, जिससे न्यूजीलैंड ने अपने आखिरी पांच बल्लेबाजों को महज 39 रन के अंदर गंवा दिया.। इंग्लैंड की दूसरी पारी की शुरुआत में, जाक क्रॉले ने दो गेंदों पर चौके मारे, लेकिन हेनरी के खिलाफ उन्हें फिर से आउट होना पड़ा.