menu-icon
India Daily

'कप्तान साहब' के साथ राशिद खान की दिली मुलाकात, गुजरात टाइटंस के दो सितारों का इंग्लैंड में मिलन

IPL 2024 Gujarat Titans: गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड में अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान के साथ मुलाकात की.

auth-image
Edited By: Antriksh Singh
Shubman Gill and Rashid Khan

युवा भारतीय बल्लेबाजी सनसनी शुभमन गिल ने इंग्लैंड में अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान के साथ मुलाकात की. शुभमन अगले सीजन में पहली बार गुजरात टाइटंस की कप्तानी करेंगे, क्योंकि हार्दिक पांड्या के मुंबई इंडियंस में वापस जाने के बाद उन्हें हाल ही में कप्तान नियुक्त किया गया था.

गुजरात टाइटंंस के दो स्टार

राशिद पिछले कुछ वर्षों में आईपीएल में सबसे निरंतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से एक रहे हैं और गुजरात टाइटंस में शामिल होने के बाद से उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है. पिछले सीजन में पांड्या की अनुपस्थिति में राशिद ने कुछ मौकों पर टाइटंस का नेतृत्व भी किया था.

दोनों खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर एक साथ तस्वीरें साझा कीं. राशिद ने लिखा, "कप्तान साहब के रुकने के लिए धन्यवाद." माइकल वॉन और गुजरात टाइटंस दोनों ने इस मुलाकात पर खुशी व्यक्त की.

 

पीठ की सर्जरी कराई है राशिद खान ने

राशिद ने 24 नवंबर को इंग्लैंड में पीठ के निचले हिस्से की मामूली सर्जरी करवाई है. पीठ की चोट के कारण उन्होंने बिग बैश लीग के आगामी सीजन से भी नाम वापस ले लिया है.

राशिद ने अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और 2023 वनडे विश्व कप में उनकी सफलता में अहम योगदान दिया है. इंग्लैंड और पाकिस्तान जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ उनका प्रदर्शन शानदार रहा है.