Shubman Gill : शुक्रवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 59 मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 35 रनों से हराकर मैच जीत लिया. जीत के बावजूद कप्तान शुभमन गिल और उनकी टीम पर जुर्माना ठोक दिया गया. स्लो ओवर रेट के चलते उनके ऊपर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया.
गिल के साथ-साथ पूरी टीम पर जुर्माना लगाया गया. इंपैक्ट प्लेयर समेत प्लेइंग इलेवन में खेलने वाले हर खिलाड़ी को मैच फीस का 25 परसेंट या फिर 6 लाख जो भी कम होगा उसे जुर्माने के रूप में सबमिट करना पड़ेगा.
गुजरात ने बीते कल चेन्नई के सामने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 231 रन बना दिए. कप्तान शुभमन गिल और साईं सुदर्शन ने शतक जड़ा था. गिल ने 55 गेंदों पर 104 और साईं सुदर्शन ने 51 गेंदों पर 103 रन बनाए थे. जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 196 रन ही बना सकी थी.
चेन्नई की ओर से मोईन अली और डेरी मिचेल ने अर्धशतक जड़ा था. अली ने 56 तो डेरी ने 63 रनों की पारी खेली थी. गुजरात की ओर से मोहित शर्मा ने 3 विकेट झटके थे.
गिल प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे थे. उन्होंने कहा कि जब आपको लाखों लोग सपोर्ट कर रहे हों तो आपके लिए यह और भी आसान हो जाता है. जब हम मैदान पर थे तो हमारे दिमाग में कोई भी टारगेट नहीं था. हम सिर्फ अवसर का फायदा उठा रहे थे. साईं के साथ बैटिंग करने पर बहुत मजा आता है. हमने पिछले साल भी एक साथ बैटिंग की थी.
मोहित शर्मा के बारे में बोलते हुए शुभमन गिल ने कहा कि मोहित भाई ने पिछले साल भी ऐसा ही किया था. दो तीन मैच किसी के भी खराब हो सकते हैं. एक समय लग रहा था कि हम 250 तक जा सकते हैं. लेकिन अंतिम के 2 से 3 ओवरों में चेन्नई ने अच्छी गेंदबाजी की. हम सोच रहे थे कि हम 10-15 रन कम थे मैच के लिए नहीं बल्कि नेट रन रेट के लिहाज से.