menu-icon
India Daily

IPL 2025, GT vs RR Live Streaming: राजस्थान के रॉयल्स से भिड़ेगी गुजरात, जानें कहां देखें दोनों टीमों की भिड़ंत और कैसी होगी प्लेइंग 11

IPL 2025, GT vs RR Live Streaming: IPL 2025 के 23वें मैच में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स आमने-सामने होंगे, जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 और मैच की लाइव स्ट्रीमिंग के बारे में सब कुछ.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
GT vs RR: Live Streaming Details
Courtesy: social media

IPL 2025, GT vs RR Live Streaming: IPL 2025 के 23वें मैच में आज गुजरात टाइटंस (GT) का सामना राजस्थान रॉयल्स (RR) से होगा. गुजरात टाइटंस, जो तीन मैचों की जीत की लय में हैं, अपने घरेलू मैदान पर जीत के साथ टॉप पर पहुंचने का लक्ष्य रखे हुए हैं. इस सीजन के अपने हालिया मैच में, मोहम्मद सिराज की चार विकेटों की घातक गेंदबाजी और शुभमन गिल की नाबाद अर्धशतकीय पारी ने उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आरामदायक सात विकेट की जीत दिलाई थी.  

वहीं राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 की शुरुआत दो हार के साथ की थी, लेकिन अब उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत हासिल कर ली है. संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब के खिलाफ 50 रन से शानदार जीत दर्ज की थी और अब वे गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपनी जीत की लय को जारी रखना चाहते हैं.

मैच से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी

 गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच यह मैच 9 अप्रैल (बुधवार) को खेला जाएगा. इस मैच का आयोजन नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में होगा और मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे होगी. टॉस 7:00 बजे IST पर होगा. 

कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग और टेलीकास्ट?

इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में JioHotstar ऐप और वेबसाइट पर की जाएगी. वहीं, मैच का टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर किया जाएगा.

GT और RR की संभावित प्लेइंग XI में खिलाड़ी

गुजरात टाइटंस (GT)

शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, साई किशोर, राशिद खान, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा.  

इम्पैक्ट प्लेयर: शेरफेन रदरफोर्ड  

राजस्थान रॉयल्स (RR)

यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, नितीश राणा, शिमरन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीष तीक्ष्णा, युधवीर सिंह, संदीप शर्मा.  

आज का मुकाबला दोनों टीमों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. गुजरात टाइटंस अपने शानदार फॉर्म को बरकरार रखते हुए टॉप पर पहुंचना चाहते हैं, जबकि राजस्थान रॉयल्स अपने जीत के सिलसिले को बढ़ाना चाहेंगे. इस मैच में दोनों ही टीमों के पास जीत की पूरी संभावना है और दर्शकों को रोमांचक क्रिकेट का भरपूर आनंद मिलने की उम्मीद है.

Topics