GT Vs MI: मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में अपनी टीम द्वारा की गई गलतियों को स्वीकार किया. मुंबई को 36 रनों से हार का सामना करना पड़ा. यह मैच 29 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. इस हार के साथ मुंबई इंडियंस ने अब लगातार दो मैचों में हार का सामना किया है और सीजन की शुरुआत में एक भी जीत नहीं हासिल कर पाई है.
मुंबई इंडियंस की टीम ने इस मैच में अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ही कई गलतियां की. पांड्या ने माना कि उनकी टीम 15-20 रन कम थी और मैच के दौरान उन्होंने कुछ अहम मौके गंवाए. शुभमन गिल की टीम से हार के बाद मुंबई के कप्तान पांड्या बोले- "बैटिंग और बॉलिंग दोनों में हम 15-20 रन पीछे थे. हम फील्डिंग में भी पेशेवर नहीं थे. इससे हमें 20-25 रन का नुकसान हुआ, जो टी20 क्रिकेट में बहुत बड़ा फर्क डालता है."
गुजरात टाइटंस के बल्लेबाजों ने दिखाया शानदार खेल- हार्दिक
गुजरात टाइटंस के शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या के पुराने साथी साईं सुदर्शन ने शानदार बल्लेबाजी की. पांड्या ने कहा, "गिल और सुदर्शन ने बेहतरीन बल्लेबाजी की. हमने अच्छा गेंदबाजी किया, लेकिन कुछ गेंदों में थोड़ी कमी थी. उनके खेल को देखकर हमें सीखने की जरूरत है. उन्होंने बिना किसी जोखिम के बाउंड्री मारी और हम उनका पीछा करने में असफल रहे."
हार्दिक पांड्या ने अपनी बल्लेबाजी की आलोचना भी की, जिसमें उन्होंने केवल 11 रन बनाए थे. उन्होंने कहा, "मेरे लिए यह भी सोचने की बात थी कि मैंने बहुत ज्यादा स्लोअर गेंदें डालीं. वे देख रहे थे कि गेंद पकड़ रही थी और वही सबसे कठिन गेंदें होती हैं. कुछ गेंदें पकड़ रही थीं और कुछ कम रफ्तार से आ रही थीं, जिससे बल्लेबाजों को मुश्किल हो रही थी."
हार्दिक ने साफ किया कि जिम्मेदारी सभी खिलाड़ियों पर है. "कोई चिंता की बात नहीं है, लेकिन हमें जिम्मेदारी लेनी होगी. बल्लेबाजों को जल्दी फॉर्म में आना होगा, और हमें उम्मीद है कि वे जल्द ही अपनी भूमिका निभाएंगे."
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने मैच के बाद साफ तौर पर यह स्वीकार किया कि टीम को अपनी कमजोरियों को सुधारने की जरूरत है और उम्मीद जताई कि अगली बार टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी.