GT vs MI, IPL 2024: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा को लेकर हर कोई उत्साहित रहता है. उनके फैंस रोहित को खेलते देखना चाहते हैं. रोहित गुजरात के खिलाफ आईपीएल मैच में खेलने तो उतरेंगे लेकिन वो बतौर कप्तान नहीं बल्कि बतौर खिलाड़ी उतरेंगे.
इस बार मुंबई इंडियंस की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में है. वहीं गुजरात टाइटंस की कमान भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल के हाथों में है. ये पहला मौका होगा जब शुभमन गिल किसी टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे.
गुजरात और मुंबई के बीच मुकाबला अमहदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. ये इस सीजन का 5वां मुकाबला होगा. इस मैच के साथ ही दोनों टीमों लीग में अपनी शुरुआत करने जा रही हैं.
दोनों टीमों के की प्लेयर्स-
गुजरात टाइटंस- शुभमन गिल, साई सुदर्शन, राशिद खान, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया.
मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा, ईशान किशन, जसप्रीत बुमराह, टीम डेविड, पीयूष चावला.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन-
मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नेहल वढेरा, टीम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, श्रेयस गोपाल, गेराल्ड कोएत्जी, पीयूष चावला और जसप्रीत बुमराह.
गुजरात टाइटंस- शुभमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, उमेश यादव, नूर अहमद और स्पेंसर जॉनसन.
गुजरात और मुंबई के बीच मुकाबला शाम 7.30 बजे से शुरू होगा. इस मुकाबले को जियो सिनेमा ऐप पर आप फ्री में देख सकते हैं.