GT VS MI: आईपीएल 2025 के 9वें मैच में गुजरात टाइटंस (GT) और मुंबई इंडियंस (MI) की टीम का मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. इस मैच को गुजरात टाइटंस ने 36 रनों से जीत लिया है. गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए मुंबई को 197 रनों का लक्ष्य रखा था. जिसका पीछा करते हुए मुंबई की टीम 160 रन ही बना पाई.गुजरात की तरफ से सबसे ज्यादा 63 रन साईं सुदर्शन ने बनाए. सुदर्शन के अलावा शुभमन गिल ने 38, जॉस बटलर ने 39, और रदरफोर्ड ने 18 रन बनाए.
मुंबई की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 48 रन बने. सूर्यकुमार के अलावा तिलक वर्मा ने 39, नमन धीर और मिचेल सेंटनेर ने 18-18 रन बनाए. एक बार फिर रोहित शर्मा का बल्ला नहीं चला और वो 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
Thrilling the home crowd with a performance to cherish 🤩
— IndianPremierLeague (@IPL) March 29, 2025
Gujarat Titans get their #TATAIPL 2025 campaign off the mark 💪
Scorecard ▶ https://t.co/lDF4SwnuVR #GTvMI | @gujarat_titans pic.twitter.com/iy60R0cOwZ
कृष्णा और सिराज रहे हिट
जहां तक गेंदबाजों की बात है, गुजरात की तरफ से कृष्णा और सिराज को 2 विकेट मिले. वहीं, रबाडा एक विकेट लेने में कामयाब रहे. मुंबई की तरफ से हार्दिक पांड्या ने 2 विकेट निकाले, जबकि दीपक चाहर, मुजीब और बोल्ट को 1-1 विकेट मिले.
आईपीएल 2025 में अब तक क्या हुआ?
इस मुकाबले में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. गुजरात को अपने पहले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ 11 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. तो वहीं मुंबई को भी पहले मैच में चेन्नई के खिलाफ 4 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी.