गुजरात के गेंदबाजों के आगे लखनऊ की एक न चली, गिरते-पड़ते नवाबों ने स्कोरबोर्ड पर टांग दिए इतने रन
GT Vs LSG: लखनऊ और गुजरात के बीच खेले जा रहे 21वें मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए एलएसजी ने स्कोरबोर्ड पर 163 रन टांग दिए हैं.
GT Vs LSG: आईपीएल 2024 में रविवार को दूसरा मुकाबला लखनऊ सुपरजाइंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरनी के एल राहुल की टीम गिरते-पड़ते 5 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 163 रन टांग दिए हैं. गुजरात को इस मैच को जीतने के लिए 20 ओवर में 164 रनों की दरकार होगी.
लखनऊ की ओर से कप्तान केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक पारी की शुरुआत करने उतरने थे. शुरुआत अच्छी नहीं रही. पहले ही ओवर की चौथी गेंद में उमेश यादव ने डिकॉक को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया.
13वें ओवर की चौथी गेंद में कप्तान राहुल दर्शन नालकंडे का शिकार बन गए. राहुल ने 31 गेंदों में 33 रन की बहुत ही धीमी पारी खेली. वहीं, मार्कस स्टोइनिस ने 43 गेंदों में 58 रनों की पारी खेली. आयुष बडोनी ने भी 11 गेंदों में 20 रन बनाए.
गुजरात की ओर से उमेश यादव ने और दर्शन नालकंडे ने 2-2 विकेट चटकाए. राशिद खान को भी एक सफलता मिली.