GT Vs LSG: आईपीएल 2024 में रविवार को दूसरा मुकाबला लखनऊ सुपरजाइंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरनी के एल राहुल की टीम गिरते-पड़ते 5 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 163 रन टांग दिए हैं. गुजरात को इस मैच को जीतने के लिए 20 ओवर में 164 रनों की दरकार होगी.
लखनऊ की ओर से कप्तान केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक पारी की शुरुआत करने उतरने थे. शुरुआत अच्छी नहीं रही. पहले ही ओवर की चौथी गेंद में उमेश यादव ने डिकॉक को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया.
- Lucknow Super Giants have never lost a match defending 160
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) April 7, 2024
- Lucknow Super Giants have never beaten Gujarat Titans
One of these statements will no longer hold true after tonight's chase https://t.co/PKNxxAboK6 #LSGvGT #IPL2024 pic.twitter.com/6Relem4bQN
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए देवदत्त पडिक्कल भी कुछ खास नहीं कर पाए वो भी 7 रन बनाकर उमेश यादव का शिकार बन गए. लखनऊ के दो विकेट गिरने के बाद कप्तान राहुल और मार्कस स्टोइनिस ने पारी को संभाला. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी की.
A strong comeback from Darshan Nalkande 🙌
He gets his second wicket of the night to provide a crucial moment in the match👌👌
Watch the match LIVE on @JioCinema and @starsportsindia 💻📱#TATAIPL | #LSGvGT pic.twitter.com/buX2wXAwST
— IndianPremierLeague (@IPL) April 7, 2024
13वें ओवर की चौथी गेंद में कप्तान राहुल दर्शन नालकंडे का शिकार बन गए. राहुल ने 31 गेंदों में 33 रन की बहुत ही धीमी पारी खेली. वहीं, मार्कस स्टोइनिस ने 43 गेंदों में 58 रनों की पारी खेली. आयुष बडोनी ने भी 11 गेंदों में 20 रन बनाए.
गुजरात की ओर से उमेश यादव ने और दर्शन नालकंडे ने 2-2 विकेट चटकाए. राशिद खान को भी एक सफलता मिली.