GT Vs LSG: यूपी की राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आईपीएल 2024 का 21 वां मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने गुजरात को 33 रनों से हराया. 164 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम 18.5 ओवर में 130 रनों पर ही सिमट गई. यश ठाकुर ने गुजरात के बल्लेबाजों की कमर तोड़कर रख दी. उन्होंने पांच विकेट झटके. आईपीएम के इतिहास में गुजरात पर लखनऊ की ये पहली जीत है. इससे पहले खेले गए चार मैचों में गुजरात ने बाजी मारी थी.
दूसरी ओर रविवार को खेले गए पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर लीग की अपनी पहली जीत दर्ज की. गुजरात की ओर से कप्तान शुभमन गिल और साईं सुदर्शन पारी की शुरुआत करने उतरे थे. दोनों ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई.
2️⃣nd win at home 👌
— IndianPremierLeague (@IPL) April 7, 2024
3️⃣rd win on the trot 👌
A superb performance from Lucknow Super Giants takes them to No. 3 in the points table 👏👏
Scorecard ▶ https://t.co/P0VeELamEt#TATAIPL | #LSGvGT pic.twitter.com/w2nCs5XrwT
पहले विकेट के लिए दोनों के बीच 54 रनों की साझेदार हुई. 6वें ओवर की आखिरी गेंद में शुभमन गिल के रूप में गुजरात का पहला विकेट गिरा.
Fabulous 🖐️
— IndianPremierLeague (@IPL) April 7, 2024
The impressive Yash Thakur picks up the first five-wicket haul of #TATAIPL 2024 🔥
What a performance from the #LSG pacer 👌👌
Watch the match LIVE on @starsportsindia and @JioCinema
💻📱#TATAIPL | #LSGvGT pic.twitter.com/HvKvU7tmSP
शुभमन गिल ने 21 गेंदों में 19 रनों की पारी खेली. पहला विकेट गिरने के बाद अगले 3 विकेट भी बहुत जल्दी गिरे. दूसरा विकेट केन विलियमसन का 56 के स्कोर पर, तीसरा विकेट साई सुदर्शन का 58 और चौथा विकेट शरत बीआर का 61 के स्कोर पर गिरा.
गुजरात की ओर से साई सुदर्शन ने सबसे ज्यादा 31 रनों की पारी खेली. उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रनों के आंकड़े को भी पार नहीं कर पाया.
लखनऊ की ओर से आज यश ठाकुर और कृणाल पांड्या की गेंदों ने गुजरात की कमर तोड़ दी. ठाकुर ने 5 विकेट झटकर गुजरात की कमर तोड़ दी. जबकि पांड्या ने 3 विकेट झटके. इन दोनों के अलावा नवीन उल हक और रवि बिश्नोई ने 1-1 विकेट लिए.
𝗦𝗧𝗨𝗡𝗡𝗘𝗥 😲
— IndianPremierLeague (@IPL) April 7, 2024
Flying Bishoni ✈️
Ravi Bishnoi pulls off a stunning one-handed screamer to dismiss Kane Williamson 👏👏
Watch the match LIVE on @starsportsindia and @JioCinema 💻📱#TATAIPL | #LSGvGT pic.twitter.com/Le5qvauKbf
गुजरात की ओर से मार्कस स्टॉयनिस ने अर्धशतक जड़ते हुए सबसे ज्यादा 58 रनों की पारी खेली. उनके अलावा कप्तान केएल राहुल ने 33, निकोलस पूरन ने 32 , आयुष बडोनी ने 20 रनों की पारी खेली. गुजरात की ओर से उमेश यादव और दर्शन नालकंडे ने 2-2- विकेट और राशिद खान ने एक विकेट चटकाए.