menu-icon
India Daily

GT Vs LSG: यश ठाकुर के पंजे ने गुजरात को पिलाया हार का पानी, नवाबों ने लहराया तीसरी जीत का परचम

GT Vs LSG: लखनऊ और गुजरात के बीच खेले गए मुकाबले में एलसीजी ने जीटी को 33 रनों से हराकर मैच अपने नाम कर लिया.

auth-image
Edited By: India Daily Live
LSG VS GT

GT Vs LSG: यूपी की राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आईपीएल 2024 का 21 वां मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने गुजरात को 33 रनों से हराया. 164 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम 18.5 ओवर में 130 रनों पर ही सिमट गई. यश ठाकुर ने गुजरात के बल्लेबाजों की कमर तोड़कर रख दी. उन्होंने पांच विकेट झटके. आईपीएम के इतिहास में गुजरात पर लखनऊ की ये पहली जीत है. इससे पहले खेले गए चार मैचों में गुजरात ने बाजी मारी थी.

दूसरी ओर रविवार को खेले गए पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर लीग की अपनी पहली जीत दर्ज की. गुजरात की ओर से कप्तान शुभमन गिल और साईं सुदर्शन पारी की शुरुआत करने उतरे थे. दोनों ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई.

पहले विकेट के लिए दोनों के बीच 54 रनों की साझेदार हुई. 6वें ओवर की आखिरी गेंद में शुभमन गिल के रूप में गुजरात का पहला विकेट गिरा.

शुभमन गिल ने 21 गेंदों में 19 रनों की पारी खेली. पहला विकेट गिरने के बाद अगले 3 विकेट भी बहुत जल्दी गिरे. दूसरा विकेट केन विलियमसन का 56 के स्कोर पर, तीसरा विकेट साई सुदर्शन का 58 और चौथा विकेट शरत बीआर का 61 के स्कोर पर गिरा.    

गुजरात की ओर से साई सुदर्शन ने सबसे ज्यादा 31 रनों की पारी खेली.  उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रनों के आंकड़े को भी पार नहीं कर पाया.

लखनऊ की ओर से आज यश ठाकुर और कृणाल पांड्या की गेंदों ने गुजरात की कमर तोड़ दी. ठाकुर ने 5 विकेट झटकर गुजरात की कमर तोड़ दी. जबकि पांड्या ने 3 विकेट झटके. इन दोनों के अलावा नवीन उल हक और रवि बिश्नोई ने 1-1 विकेट लिए.

गुजरात की ओर से मार्कस स्टॉयनिस ने अर्धशतक जड़ते हुए सबसे ज्यादा 58 रनों की पारी खेली. उनके अलावा कप्तान केएल राहुल ने 33, निकोलस पूरन ने 32 , आयुष बडोनी ने 20 रनों की पारी खेली. गुजरात की ओर से उमेश यादव और दर्शन नालकंडे ने 2-2- विकेट और राशिद खान ने एक विकेट चटकाए.