menu-icon
India Daily

GT IPL 2025 Full Schedule: कब-कहां और किस टीम के खिलाफ मैदान पर उतरेगी गिल एंड कंपनी, वेन्यू से लेकर स्क्वाड तक देखें पूरी डिटेल्स

GT IPL 2025 Full Schedule: गुजरात टाइटंस (GT) ने 2022 में आईपीएल में अपने पहले सीजन में ही चौंका दिया था और हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खिताब जीत लिया था. इसके बाद 2023 के फाइनल में उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स से हार मिली. हालांकि, 2024 का सीजन उनके लिए कुछ खास नहीं रहा और उन्होंने अंक तालिका में अपना सफर 8वें स्थान पर समाप्त किया था.

auth-image
Edited By: Praveen
gt ipl 2025
Courtesy: Social Media

GT IPL 2025 Full Schedule: गुजरात टाइटंस (GT) ने 2022 में आईपीएल में अपने पहले सीजन में ही चौंका दिया था और हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खिताब जीत लिया था. इसके बाद 2023 के फाइनल में उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स से हार मिली. हालांकि, 2024 का सीजन उनके लिए कुछ खास नहीं रहा और उन्होंने अंक तालिका में अपना सफर 8वें स्थान पर समाप्त किया था. ऐसे में आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस अपनी वापसी के लिए तैयार है और इस बार टीम को शुभमन गिल की कप्तानी में सफलता की उम्मीद है.

2024 में कप्तान हार्दिक पांड्या की मुंबई इंडियंस के लिए ट्रांसफर होने के बाद शुभमन गिल को कप्तानी सौंपी गई. लेकिन गिल के पास कप्तानी का ज्यादा अनुभव नहीं था और दबाव वाले मैचों में टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. नतीजतन गुजरात आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रहे. अब 2025 में टीम ने कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं और नए सिरे से सफलता की उम्मीदें लगाई हैं.

IPL  2025 ऑक्शन में टीम के बड़े बदलाव

आईपीएल 2025 के लिए गुजरात ने कुछ बड़े फैसले लिए. टीम ने मोहम्मद शमी, डेविड मिलर, साई किशोर, मैथ्यू वेड, और केन विलियमसन जैसे अहम खिलाड़ियों को रिलीज किया. वहीं, शुभमन गिल, राशिद खान, साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया और शाहरुख खान जैसे प्रमुख खिलाड़ियों को रिटेन किया.

ऑक्शन में गुजरात ने कुछ नए चेहरों को अपनी टीम में शामिल किया, जिनमें कागिसो रबाडा, जोस बटलर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर और जेराल्ड कोएत्सी जैसे बड़े नाम शामिल हैं. इसके अलावा, टीम ने साई किशोर को वापस अपनी टीम में लिया और इशांत शर्मा, जयंत यादव, ग्लेन फिलिप्स, करीम जनत और कुलवंत खेजरोलिया जैसे खिलाड़ियों को भी अपनी टीम में जोड़ा.

IPL 2025 के लिए गुजरात का स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर, कुमार कुशाग्र, अनुज रावत, शेरफेन रदरफोर्ड, ग्लेन फिलिप्स, निशांत सिंधु, महिपाल लोमरोर, वाशिंगटन सुंदर, अरशद खान, साई किशोर, जयंत यादव, करीम जनत, साई सुदर्शन, शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, मानव सुथार, गेराल्ड कोएत्ज़ी, गुरनूर सिंह बराड़, इशांत शर्मा, कुलवंत खेजरोलिया, राहुल तेवतिया, राशिद खान.

गुजरात के सभी मुकाबले

नंo

डेट

दिन

समय

बनाम

मैच वेन्यू

1

25 मार्च

मंंगलवार

07:30

पंजाब किंग्स

अहमदाबाद

2

29 मार्च

शनिवार

07:30

मुंबई इंडियंस

अहमदाबाद

3

2 अप्रैल

बुधवार

07:30

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

बेंगलुरु

4

6 अप्रैल

रविवार

07:30

सनराइजर्स हैदराबाद

हैदराबाद

5

9 अप्रैल

बुधवाार

07:30

राजस्थान रॉयल्स

अहमदाबाद

6

12 अप्रैल

शनिवार

03:30

लखनऊ सुपर जायंट

लखनऊ

7

19 अप्रैल

शनिवार

03:30

दिल्ली कैपिटल्स

अहमदाबाद

8

21 अप्रैल

सोमवार

07:30

कोलकाता नाइट राइडर्स

कोलकाता

9

28 अप्रैल

सोमवार

07:30

राजस्थान रॉयल्स

जयपुर

10

2 मई

शुक्रवार

07:30

सनराइजर्स हैदराबाद

अहमदाबाद

11

6 मई

मंंगलवार

07:30

मुंबई इंडियंस

मुंबई

12

11 मई

रविवार

07:30

दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली

13

14 मई

बुधवार

03:30

लखनऊ सुपर जायंट

अहमदाबाद

14

18 मई

रविवार

03:30

चेन्नई सुपर किंग्स

अहमदाबाद

 

Topics