menu-icon
India Daily

ICC टूर्नामेंट का सबसे बड़ा खिलाड़ी, बड़े टूर्नामेंट में शेर की तरह दहाड़ा, टीम इंडिया को जिताए दो वर्ल्ड कप

युवराज का करियर कई अहम और ऐतिहासिक लम्हों से भरा हुआ है, लेकिन 2007 में हुए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में उनके द्वारा एक ओवर में 6 छक्के जड़ने का पल क्रिकेट प्रेमियों के लिए हमेशा याद रहेगा. यह न सिर्फ उनका व्यक्तिगत रिकॉर्ड था, बल्कि इसने भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक नया अध्याय भी जोड़ा.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Yuvraj Singh
Courtesy: Social Media

भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह 12 दिसंबर को अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं. युवराज सिंह ने भारतीय क्रिकेट को कई शानदार पल दिए हैं, और उनके नाम पर कई यादगार रिकॉर्ड दर्ज हैं. वह उन कुछ खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने भारतीय क्रिकेट को दो बार वर्ल्ड कप जीतने का गौरव दिलाया. 2007 में टी20 वर्ल्ड कप और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे युवराज सिंह ने न केवल अपनी बल्लेबाजी से बल्कि अपनी संघर्षशीलता से भी क्रिकेट जगत में नाम कमाया.

युवराज का करियर कई अहम और ऐतिहासिक लम्हों से भरा हुआ है, लेकिन 2007 में हुए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में उनके द्वारा एक ओवर में 6 छक्के जड़ने का पल क्रिकेट प्रेमियों के लिए हमेशा याद रहेगा. यह न सिर्फ उनका व्यक्तिगत रिकॉर्ड था, बल्कि इसने भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक नया अध्याय भी जोड़ा. 

6 गेंदों पर 6 छक्के

यह ऐतिहासिक घटना 19 सितंबर 2007 को दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में खेले गए भारत और इंग्लैंड के बीच के मैच में घटित हुई. उस समय भारत के कप्तान एमएस धोनी थे और युवराज सिंह बल्लेबाजी करने के लिए आए थे. मैच के दौरान इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड का सामना करते हुए युवराज ने एक के बाद एक 6 गेंदों पर 6 छक्के मारे. इस शानदार प्रदर्शन ने उन्हें "सिक्सर किंग" का उपनाम दिलवाया और वह टी20 क्रिकेट में ऐसा कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बने. लेकिन इस ऐतिहासिक पल के पीछे एक और कहानी है, जिसे कम ही लोग जानते हैं. युवराज सिंह ने ये 6 छक्के तब लगाए थे जब उन्होंने अपनी एक व्यक्तिगत चुनौती को चुनौती दी थी और साथ ही अपनी कड़ी आलोचनाओं का भी सामना किया था.

2007 के टी20 वर्ल्ड कप

यह वह दौर था जब युवराज सिंह के खेल और उनकी क्षमता पर कई सवाल उठाए जा रहे थे. 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में एक मैच के बाद युवराज को गला काटने की धमकी मिली थी, जिसके कारण वह मानसिक रूप से काफी तनाव में थे. उस समय, उनके प्रदर्शन पर काफी आलोचनाएं भी हो रही थीं. यह धमकी और मानसिक दबाव युवराज के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई थी. लेकिन इन सारी कठिनाइयों के बावजूद युवराज ने अपने आप को मजबूत बनाए रखा. उन्होंने अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित किया और खेल में अपना सर्वश्रेष्ठ देने की ठानी. स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ एक ओवर में 6 छक्के मारकर युवराज ने न सिर्फ अपनी क्षमता को साबित किया, बल्कि उन आलोचनाओं का भी मुंहतोड़ जवाब दिया.

आईसीसी टूर्नामेंट में हर बार छाए युवी

युवराज सिंह का यह 6 छक्कों वाला रिकॉर्ड आज भी टी20 क्रिकेट के इतिहास में एक मील का पत्थर बना हुआ है. उनके इस कारनामे ने न सिर्फ भारतीय क्रिकेट को गर्व महसूस कराया, बल्कि दुनिया भर में क्रिकेट प्रेमियों के दिलों में युवराज सिंह को एक विशेष स्थान दिलवाया. युवराज सिंह आईसीसी टूर्नामेंट के सबसे बड़े खिलाड़ी माने जाते हैं. युवी ने अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता. उनके पास आईसीसी का हर ट्रॉफी है. टी20 वर्ल्ड, वनडे वर्ल्ड, और चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब भी युवराज सिंह ने जीत ली है.