'MRF के बल्ले से आपको क्या दिक्कत है...', ग्लेन फिलिप्स ने चैंपियंस ट्रॉफी में गिल के बेहतरीन कैच को लेकर सुनाई दिलचस्प कहानी
Glenn Phillips: चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स ने हाल ही में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल से जुड़ी एक दिलचस्प कहानी साझा की. उन्होंने बताया कि किस तरह गिल के साथ उनकी मस्ती भरी बातचीत हुई. ये काहनी भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल की थी.
Glenn Phillips: चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स ने हाल ही में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल से जुड़ी एक दिलचस्प कहानी साझा की. उन्होंने बताया कि किस तरह गिल के साथ उनकी मस्ती भरी बातचीत हुई. ये काहनी भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल की थी.
फिलिप्स ने चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान गिल के खिलाफ फाइनल मैच में शानदार कैच पकड़ा था. इस मैच में गिल ने बल्ले से एक तेज शॉट खेला लेकिन फिलिप्स ने अपनी शानदार फील्डिंग से उन्हें मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया. ऐसे में गिल के साथ एक मजाकिया अंदाज में हुई बातचीत को फिलिप्स ने साझा किया है.
ग्लेन फिलिप्स ने किया बड़ा खुलासा
फिलिप्स ने बताया कि गिल ने उनसे मजाक करते हुए पूछा था, "MRF बैट्स के साथ आपको क्या दिक्कत है? ऐसा लगता है कि जो भी खिलाड़ी MRF बैट्स से खेलता है, उसका शॉट हमेशा आपके पास जाता है और आप उसे पकड़ लेते हो."
गिल की यह बात सुनकर फिलिप्स मुस्कुराए और उन्होंने कहा कि गिल का हास्य-बोध बहुत अच्छा है. वह एक बहुत ही डाउन-टू-अर्थ इंसान हैं, जो टीम के हर सदस्य के साथ अच्छे से पेश आते हैं.
फिलिप्स ने की गिल की तारीफ
ग्लेन फिलिप्स ने शुभमन गिल की नेतृत्व क्षमता की भी सराहना की. उनका कहना था कि गिल जितने बड़े खिलाड़ी हैं, उतने ही अच्छे इंसान भी हैं. वह न केवल खुद को टीम का हिस्सा मानते हैं, बल्कि अन्य खिलाड़ियों के लिए भी उनका दरवाज़ा हमेशा खुला रहता है. वह सभी को समान रूप से मानते हैं और उनका व्यवहार हर किसी के साथ विनम्र होता है. यही गुण उन्हें एक बेहतरीन लीडर बनाते हैं.
फिलिप्स ने कहा, "गिल का बड़ा नाम है, लेकिन उनके व्यक्तित्व में एक खास बात है. वह बहुत ही स्वागतपूर्ण हैं, उनकी टीम के लिए उनका दरवाज़ा हमेशा खुला रहता है. वह किसी भी खिलाड़ी के साथ कभी भी बात करने के लिए तैयार रहते हैं."
Also Read
- 36 सालों में जहां मात्र दो बार हारी ऑस्ट्रेलिया, अब उसी स्टेडियम को किया जाएगा ध्वस्त, जानें कारण
- IPL 2025: 'पहले लगा कि जरूरत नहीं....', इम्पैक्ट प्लेयर्स रूल के मुरीद हुए धोनी, कैप्टन कूल ने किया ये बड़ा दावा
- IPL 2025, GT vs PBKS: शुभमन गिल अपने नाम कर सकते हैं बड़ा रिकॉर्ड, पंजाब के खिलाफ बस बनाने होंगे इतने रन