WPL 2025: महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2025 में गुजरात जायंट्स (जीजी) ने अपने दूसरे मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए यूपी वॉरियर्स (यूपीडब्ल्यू) को 6 विकेट से मात दी.
पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ हार का सामना करने के बाद गुजरात ने जोरदार वापसी की और टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की.
Superb with the ball 👌
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) February 16, 2025
Clinical with the bat 💪@Giant_Cricket are off the mark in #TATAWPL 2025 with a 6⃣-wicket victory! 🥳
This is also their first successful chase ever in the history of the tournament. 🙌
Scorecard ▶ https://t.co/KpTdz5nl8D#GGvUPW pic.twitter.com/nLSQNYxQO6
एश्ले गार्डनर की कप्तानी पारी
गुजरात जायंट्स की कप्तान एश्ले गार्डनर ने आगे बढ़कर नेतृत्व किया और 52 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने 32 गेंदों पर 5 चौके और 3 छक्के जड़े, जिससे टीम को 144 रनों के लक्ष्य को 18 ओवर में ही हासिल करने में मदद मिली. इसके अलावा, गेंदबाजी में भी गार्डनर ने एक विकेट लेकर अपनी ऑलराउंड क्षमता का परिचय दिया.
हरलीन देओल और डिएंड्रा डॉटिन की मैच जिताऊ साझेदारी
पांचवें और छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आईं हरलीन देओल और डिएंड्रा डॉटिन ने कमाल की नाबाद साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिलाई. दोनों ने मिलकर 58 रनों की विजयी साझेदारी की. हरलीन ने 34 रन बनाए, जबकि डॉटिन ने नाबाद 33 रनों की पारी खेली. उनकी सूझबूझ भरी बल्लेबाजी ने लक्ष्य का पीछा करना आसान बना दिया.
यूपी वॉरियर्स की कमजोर बल्लेबाजी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूपी वॉरियर्स की शुरुआत बेहद खराब रही. शुरुआती तीन ओवरों में ही टीम ने 22 के स्कोर पर दो महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए. हालांकि, उमा क्षेत्री और दीप्ति शर्मा ने टीम को संभालते हुए अर्धशतकीय साझेदारी की. दीप्ति ने सबसे अधिक 39 रन बनाए, लेकिन अन्य बल्लेबाजों के नाकाम रहने की वजह से यूपी की टीम 143 रन ही बना सकी.
प्रिया मिश्रा और गार्डनर की धारदार गेंदबाजी
गुजरात जायंट्स की ओर से प्रिया मिश्रा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3 महत्वपूर्ण विकेट लिए. वहीं, एश्ले गार्डनर और डिएंड्रा डॉटिन ने भी एक-एक विकेट लेकर विपक्षी बल्लेबाजी को बांधकर रखा. इस जीत के बाद गुजरात जायंट्स का आत्मविश्वास और भी मजबूत हो गया है, जो आगे के मैचों में उनके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.