menu-icon
India Daily

Champions Trophy 2025: एनरिक नॉर्टजे के बाद साउथ अफ्रीका को एक और झटका, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले चोटिल हुआ स्टार खिलाड़ी

Champions Trophy 2025: अफ्रीका ने इस टीम में एनरिक नॉर्टजे को शामिल किया था और उनके साथ टीम में 3 तेज गेंदबाज थे. हालांकि, नॉर्टजे के चोटिल होने के साथ ही टीम को बड़ा झटका लगा था. ऐसे में इनके रिप्लेसमेट के रूप में कोएटजी को एक मजबूत दावेदार माना जा रहा था.

South Africa Cricket Team
Courtesy: X

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, इससे पहले भी अफ्रीका के स्टार तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे को भी चोट लगी थी और इसकी वजह से वे चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो चुके हैं. बता दें कि अब अफ्रीकी टीम को एक और बड़ा झटका लगा है और स्टार खिलाड़ी चोट की वजह से बाहर हो गया है.

दरअसल, अफ्रीका के स्टार तेज गेंदबाज जेराल्ड कोएटजी को अब चोट का सामना करना पड़ा है. इस कारण वे जारी एसए20 2025 के पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं. ऐसे में अब चैंपियंस ट्रॉफी में भी खेलना उनका मुश्किल हो सकता है. अगर ऐसा हुआ तो अफ्रीका के लिए ये बड़ा झटका होगा और उनकी टीम के लिए टूर्नामेंट में खेलना मुश्किल हो जाएगा.

जेराल्ड कोएटजी हुए चोटिल 

अफ्रीका ने इस टीम में एनरिक नॉर्टजे को शामिल किया था और उनके साथ टीम में 3 तेज गेंदबाज थे. हालांकि, नॉर्टजे के चोटिल होने के साथ ही टीम को बड़ा झटका लगा था. ऐसे में इनके रिप्लेसमेट के रूप में कोएटजी को एक मजबूत दावेदार माना जा रहा था. हालांकि, अब वे चोटिल हो गए हैं और एसए20 के पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं.

अब देखना होगा कि क्या वे चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पूरी तरह से फिट हो पाएंगे. उन्होंने पिछले कुछ समय से टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और इस खिलाड़ी ने अफ्रीका को आईसीसी विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में भी टीम को पहुंचाने के लिए अहम योगदान दिया था. ऐसे में शायद अफ्रीका को नॉर्टजे और कोएटजी की सेवाएं नहीं मिल पाएंगी.

21 फरवरी को होगा पहला मैच

अफ्रीका चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान की शुरूआत 21 फरवरी से करने वाली है. अफ्रीकी टीम अपना पहला मैच अफगानिस्तान के खिलाफ खेलती हुई नजर आने वाली है. इसके लिए टीम ने अपने स्क्वाड का भी ऐलान कर दिया है. हालांकि, टूर्नामेंट की शुरूआत से पहले ही उन्हें बड़ा झटका लगा है.