Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम ने एक साल के भीतर ही दो आईसीसी ट्रॉफी रोहित शर्मा की कप्तानी में अपने नाम कर लिया है. रोहित की अगुवाई में टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर कब्जा जमाया. भारत के फाइनल जीतने के बाद रोहित ने संन्यास को लेकर चल रही सभी खबरों को खारिज कर दिया है. ऐसे में अब उनके टेस्ट करियर को लेकर लगातार जारी है और ऐसा माना जा रहा है कि वे टेस्ट टीम के कप्तान अभी भी बने रहेंगे.
हालांकि, इसको लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) बड़ा फैसला किया है. बीसीसीआई ने रोहित को टेस्ट में कप्तान बनाए रखने की जिम्मेदारी भारत के हेड कोच गौतम गंभीर को सौंपी है. हिटमैन की टेस्ट कप्तानी के लिए गंभीर का फैसला भी काफी अहम होने वाला है. ऐसे में देखना होगा कि गौतम कैसा फैसला करते हैं. हालांकि, रोहित को कप्तान बनाए रखने के पक्ष में बीसीसीआई है.
समाचार एजेंसी पीटीआई से बीसीसीआई के एक सूत्र ने बात करते हुए बताया है कि " रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में भी कप्तान बने रहेंगे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज के बाद से भारत ने कोई भी टेस्ट मैच नहीं खेला है और कप्तानी में भी बदलाव नहीं होने वाला है. इसके अलावा रोहित ने भी टेस्ट क्रिकेट खेलने से इनकार नहीं किया है और इसी वजह से इस फॉर्मेट में खेलना जारी रखेंगे."
इस रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि भारत की टेस्ट कप्तानी को लेकर अंतिम फैसला बाद में लिया जाएगा. हालांकि, गौतम गंभीर का फैसला भी काफी अहम होगा. तो वहीं सेलेक्शन कमेटी भी इस पर अपनी राय रखेगी. उन्हे आईपीएल के दौरान आराम करने का मौका मिलता है और इसी वजह से इसको लेकर अब तक कोई भी फैसला नहीं लिया गया है.
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में जीत से पहले ऐसी खबरें सामने आ रही थी कि रोहित शर्मा को चैंपियंस ट्रॉफी के बाद कप्तानी से हटा दिया जाएगा. हालांकि, ऐसा नहीं हुआ और भारत को अपनी कप्तानी में आईसीसीस ट्रॉफी दिलाकर सबका मुंह बंद करा दिया. ऐसे में अब देखना होगा कि रोहित को लेकर अंतम समय में क्या फैसला लिया जाता है.