Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम ने गौतम गंभीर की कोचिंग में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को अपने नाम कर लिया है. टीम इंडिया ने तीसरी बार इस ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया है. गंभीर की कोचिंग में मेन इन ब्लू ने सफेद रंग की गेंद की क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. हालांकि, वे लाल गेंद की क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं. इसी कड़ी में अब गंभीर ने एक बड़ा मास्टरस्ट्रोक खेला है.
दरअसल, गंभीर की कोचिंग में भारत को अपने घर पर टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी भारत को हार मिली. इसके बाद गंभीर की काफी आलोचना की गई. हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी को जीतकर उन्होंने सभी को करारा जवाब दिया है. अब वे इंग्लैंड दौरे की तैयारी में जुट गए हैं और एक प्लान बनाया है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक गंभीर इंग्लैंड के दौरे से पहले ही वहां पर पहुंच जाएंगे. दरअसल, आईपीएल 2025 की वजह से भारत को अगले तीन महीनों तक कोई भी इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेलना है. तो वहीं आईपीएल की समाप्ति के बाद भारत को इंग्लैंड का दौरा करना है, जहां पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है.
इस दौरे की शुरुआत 20 जून से होने वाली है. इससे पहले ही गंभीर इंग्लैंड में मौजूद होंगे और युवा खिलाड़ियों के साथ अपनी रणनीति बनाएंगे. बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ दौरे से पहले इंडिया 'ए' की टीम भी दौरा करेगी. ऐसे में गंभीर उस टीम के साथ भी इंग्लैंड में मौजूद होंगे और सीरीज के लिए रणनीति पर विचार करेंगे.
टीम इंडिया ने आखिरी बार साल 2007 में इंग्लैंड में कोई टेस्ट सीरीज जीती थी. भारत ने 3 मैचों की सीरीज को 1-0 से राहुल द्रविड़ की कप्तानी में अपने नाम किया था. उस श्रृंखला में भारत ने पहला और तीसरा मुकाबला ड्रॉ किया था, जबकि दूसरे मैच में जीत हासिल की थी. ऐसे में अब गंभीर अपनी कोचिंग में ये कारनामा करना चाहेंगे.