menu-icon
India Daily

भारत की बल्लेबाजी से बौखला गए कोच गौतम गंभीर, उठा लिया बैठ और विराट कोहली को..., Video में देखें क्या कुछ हुआ

India Vs Australia follow on score for 445 Gautam Gambhir Video: इस सीरीज में कोहली अभी तक केवल 126 रन ही बना पाए हैं, जो उनके करियर का दूसरा सबसे खराब प्रदर्शन है. इससे पहले 2016/17 की सीरीज में भी उन्होंने पांच पारियों में सिर्फ 46 रन बनाए थे.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
India Vs Australia follow on score for 445 Gautam Gambhir Video
Courtesy: Social Media

India Vs Australia follow on score for 445 Gautam Gambhir Video: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारत की बल्लेबाजी से कोच गौतम गंभीर खासे नाराज नजर आए. उनका एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो को शेयर करके सोशल मीडिया पर फैंस तरह-तरह की बातें लिख रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि भारतीय बल्लेबाजों की कमजोरी उन्हें परेशान कर रही है. वीडियो में गौतम गंभीर को भारतीय ड्रेसिंग रूम में कुछ इस तरह से देखा गया, जैसे वह अपनी बल्लेबाजी पर चिंतन कर रहे हों.

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में  445 रन बनाए है. टीम इंडिया 180 रनों पर 6 विकेट गंवा चुकी हैं. उसे फॉलो ऑन (follow on score for 445) से बचने के लिए 246 रन बनाने हैं. खबर लिखते वक्त बारिश की वजह से खेल रुका हुआ है. रविंद्र जडेजा और नीतीश रेड्डी इस समय बल्लेबाजी कर रहे हैं. जडेजा ने अर्धशतक जड़ दिया है. इस समय वह 88 गेंदों पर 52 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं, नीतीश 26 गेंदों पर 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. केएल राहुल ने शानदार 84 रनों की पारी खेली. 

कोच गौतम गंभीर ने उठाया बैट- Video

भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. कई बल्लेबाजों ने अपना विकेट गंवा दिया और टीम एक मजबूत शुरुआत को भुनाने में असफल रही. इस बीच, ड्रेसिंग रूम में गौतम गंभीर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें वह shadow practice) करते हुए नजर आए. ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे वह बल्लेबाजी तकनीक पर ध्यान दे रहे थे. खासतौर पर, वह उस गेंदबाजी पर ध्यान दे रहे थे जो बाहर ऑफ स्टंप पर आती है, जिससे विराट कोहली और अन्य बल्लेबाज इस सीरीज़ में कई बार आउट हो चुके हैं. एक फैन ने लिखा कि गंभीर विराट को सिखा रहे हैं बाहर जाती गेंद को किस तरह छोड़ें. 

विराट कोहली इस समय काफी मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. उन्होंने 2023 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में खराब प्रदर्शन किया था, लेकिन पर्थ में एक शतक के साथ आलोचकों को शांत किया. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालिया सीरीज में उनकी बल्लेबाजी फिर से लचर रही है. एडिलेड में दो पारियों में उन्होंने क्रमशः 7 और 11 रन ही बनाए, और उन्हें लगातार ऑफ स्टंप के बाहर से गेंदों पर परेशानी का सामना करना पड़ा.

गौतम गंभीर की प्रतिक्रिया को लेकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह के रिएक्शन आए. एक यूजर ने लिखा, "गौतम गंभीर भारतीय बल्लेबाजों से इतने परेशान हो गए हैं कि वह खुद बल्लेबाजी करने का सोच रहे हैं." वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "गौतम गंभीर विराट कोहली को यह सिखा रहे हैं कि ऑफ स्टंप के बाहर से आने वाली गेंदों को कैसे छोड़ें."