घरेलू क्रिकेट में खेलेंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली! हेड कोच गौतम गंभीर ने जारी किया फरमान

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद भारत के हेड कोच गौतम गंभीर का कहना है कि वे चाहते हैं कि सभी खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट खेलते हुए दिखाई दें. ऐसे में अब देखना होगा कि रोहित और कोहली डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलते हुए नजर आते हैं या नहीं.

Social Media

भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ टीम इंडिया अब विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से बाहर हो गई है. भारत के लिए इस सीरीज मे बल्लेबाजों ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नही किया, जो टीम इंडिया की हार का मुख्या कारण रहा. ऐसे में अब भारत के हेड कोच गौतम गंभीर ने प्लेयर्स को लेकर बड़ा फरमान जारी किया है.

गंभीर का कहना है कि खिलाड़ीयों को घरेलू क्रिकेट मे खेलना चाहिए ताकि वे फॉर्म में वापसी कर सकें. ऐसे में अब गंभीर के बयान के बाद सबसे बड़ा सवाल यही उठता है कि क्या भारत के दो सबसे बड़े दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली घरेलू क्रिकेट में दिखाई देंगे. 

गौतम गंभीर ने दिया बड़ा बयान

सिडनी में मिली हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए गौतम गंभीर ने कहा कि "मुझे हमेशा से ही यही लगता है कि सभी को डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलना चाहिए. खिलाड़ियों को खुद घरेलू क्रिकेट में खेलना चाहिए. इनमें से कुछ लोग उपलब्ध नही हैं लेकिन अगर रेड बॉल खेलने के लिए प्रतिबद्ध हैं, तो आपको लहां पर खेलना चाहिए."

बता दें कि रोहित शर्मा पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में संघर्ष करते हुए दिखाई दे रहे हैं. तो वहीं कोहली पिछले 5 सालों से इस फॉर्मेट में अब तक कुछ खास नही कर सके हैं. इस दौरान विराट ने सिर्फ 4 शतक लगाए हैं लेकिन वे कभी भी घरेलू क्रिकेट में खेलने के लिए नही गए हैं. ऐसे में अब देखना होगा कि क्या वे ऐसा करते हैं क्योंकि आने वाले समय में रणजी ट्रॉफी की शुरूआत होने वाली है.

मैं सभी को बराबर समझता हूं: गंभीर

गौतम ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि "मेरा काम है कि मैं एक कोच के तौर पर और खिलाड़ियों के लिए ईमानदार रहूं. ऐसा नही है कि मैं कुछ प्लेयर्स को स्पेशल समझता हूं. मेरा काम है कि मै सभी खिलाड़ियों को बराबर समझूं. भले ही वो डेब्यू कर रहा हो या फिर किसी ने 100 से अधिक टेस्ट मैच खेले हों.