'मैं रोता हूं'...Gautam Gambhir के दिल की एक-एक बात जुबां पर आ गई, Video ने फैंस का तोड़ा दिल

Gautam Gambhir: गौतम गंभीर और आईपीएल की फ्रेंचाइजी केकेआर के रिश्ते अब जुदा हो गए हैं. गंभीर टीम इंडिया के नए हेड कोच हैं, जिनका मिशन चैंपियंस ट्रॉफी और 2026 में होने वाला टी20 विश्व कप जीतना है. टीम इंडिया के हेड कोच बनने के बाद गंभीर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के फैंस के लिए स्पेशल थैंक्स बोलते हुए एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है.

Twitter
India Daily Live

Gautam Gambhir: गौतम गंभीर...ये नाम इस वक्त खूब चर्चा में है. गंभीर अब टीम इंडिया के हेड कोच हैं. उन्होंने राहुल द्रविड़ की जगह ली है. टी20 विश्व कप 2024 के साथ ही द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो गया था. गंभीर की टीम इंडिया में बतौर कोच वापसी से जहां फैंस बेहद खुश हैं तो वहीं अब KKR के फैंस के लिए एक झटका मिला है. गंभीर ने एक इमोशनल वीडियो शेयर करते हुए केकेआर को अलविदा कह दिया. आईपीएल 2024 में उन्होंने बतौर मेंटोर टीम को चैंपियन बनाने में अहम रोल अदा किया था.

अब टीम इंडिया के कोच बनने के बाद उन्हें फ्रेंचाइजी छोड़नी पड़ी. उन्होंने केकेआर टीम मैनेजमेंट और फैंस के समर्थन के लिए धन्यवाद दिया और दिल की एक-एक बात जुबां पर ले आए. गंभीर ने इस वीडियो के जरिए ये बताया है कि वो अपने फैंस से कितना प्यार करते हैं. इस वीडियो के कैप्शन में गंभीर ने लिखा 'आइए कोलकाता, आइए कुछ नई विरासतें बनाएं. कोलकाता और केकेआर फैंस को समर्पित'...

गौतम गंभीर वीडियो में कह रहे हैं कि 'मैं मुस्कुराता हूं जब आप मुस्कुराते हैं, मैं रोता हूं जब आप रोते हैं, मैं जीतता हूं जब आप जीतते हैं, मैं हारता हूं जब आप हारते हैं, मैं सपना देखता हूं जब आप सपना देखते हैं, मैं हासिल करता हूं जब आप हासिल करते हैं, मैं आपके साथ भरोसा करता हूं और आपके साथ बन जाता हूं. मैं आप हूं कोलकाता, मैं आप में से एक हूं. मैं आपका संघर्ष जानता हूं और मैं जानता हूं कि कहां दर्द देता है.'

मैं हर दिन हराया जाता हूं लेकिन...

गौतम गंभीर ने वीडियो में आगे कहा कि 'अस्वीकृतियों ने मुझे कुचल दिया है लेकिन आपकी तरह मैं आशा को गले लगाकर उठता हूं, मैं हर दिन हराया जाता हूं लेकिन आपकी तरह मैं अभी भी हारा नहीं हूं. वह मुझे मशहूर होने के लिए कहते हैं, मैं उन्हें विनर बनने के लिए कहता हूं, मैं आप कोलकाता हूं, मैं आप में से एक हूं.'

 


दरअसल, नियमों के अनुसार, कोई भी खिलाड़ी जब टीम इंडिया कोच बन जाता है तो वो किसी भी टीम के साथ नहीं जुड़ सकता. चाहे वो कोई भी फ्रेंचाइजी हो. इसलिए गंभीर को केकेआर छोड़नी पड़ी है. अब वो अगले तीन साल यानी 2027 तक भारतीय टीम के हेड कोच रहेंगे. इस दौरान वे आईपीएल में भी कोचिंग नहीं दे सकते. गंभीर का केकेआर से खास रिश्ता रहा है. उन्होंने 2012 और 2014 में बतौर कप्तान इस टीम को चैंपियन बनाया था. फिर 2024 में बतौर कोच वापसी की और तीसरी बार केकेआर को ट्रॉफी जिता दी.