Gautam Gambhir: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में अंतिम पल में दो बदलाव किए गए. दरअसल, टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए और इसके बाद उनके स्थान पर टीम में हर्षित राणा को शामिल किया गया. इसके अलावा यशस्वी जायसवाल को टीम से निकाल दिया गया और उनकी जगह वरूण चक्रवर्ती को टीम का हिस्सा बनाया गया.
ऐसे में भारत के हेड कोच गौतम गंभीर ने अब जायसवाल को बलि का बकरा बनाने के बाद अपने आपको सही साबित करने में लगे हुए हैं. दरअसल, गंभीर का कहना है कि टीम में मिडिल ओवरों में विकेट लेने वाले गेंदबाजों की जरूरत थी और इसी वजह से उन्हें टीम में शामिल किया गया है. बता दें कि जायसवाल को पहले टीम में शामिल किया और उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में खेलने का भी मौका मिला लेकिन उसके बाद ड्रॉप कर दिया गया.
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में जीत के बाद मीडिया से बात करते हुए गंभीर ने कहा कि " वरूण चक्रवर्ती को टीम में शामिल करने का एकमात्र कारण ये है कि हमारे पास ऐसे गेंदबाज होने चाहिए, जो मिडिल ओवरों में विकेट ले सकें. हमें पता है कि चक्रवर्ती टीम में क्या लेकर आते हैं. वे हमारे लिए एक्स-फैक्टर साबित हो सकते हैं."
गंभीर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा "हमें पता है कि वरूण विपक्षी टीम के लिए एक बड़ा खतरा बन सकते हैं. उनके खिलाफ किसी भी बल्लेबाज के लिए बड़े शॉट्स खेलना बहुत ही मुश्किल हो सकता है. इसके अलावा उनके खिलाफ बहुत सी ऐसी टीमें हैं,जिन्होंने नहीं खेला है और ये हमारे लिए फायदे की बात हो सकती है."
अगर भारत की टीम को देखें तो इस टीम में कुलदीप यादव के रूप में एक बेहतरीन विकल्प मौजूद है. ऐसे में चक्रवर्ती के शामिल होने के बाद देखना होगा कि इन दोनों में से किसे पहले मौका मिलने वाला है. हालांकि, अगर गंभीर की बात करें तो वे चक्रवर्ती को मौका दे सकते हैं.