menu-icon
India Daily

क्रिकेट का शहंशाह, टाइगर और गब्बर कौन? Gautam Gambhir ने इन 3 खिलाड़ियों के लिए नाम

Gautam Gambhir: इंडियन टीम के हेड कोच गौतम गंभीर इस वक्त चर्चा में हैं. उन्होंने विराट कोहली को क्रिकेट का शहंशाह करार दिया है. कोहली ने तीनों फॉर्मेट में जलवा दिखाया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Gautam Gambhir
Courtesy: tWITTER

Gautam Gambhir: गौतम गंभीर ने विराट कोहली, सौरव गांगुली, युवराज सिंह और खुद को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. गौतम हाल में हुई दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 का एक मैच देखने पहुंचे थे, जहां उनसे एक एंकर ने कुछ मजेदार सवाल किए. गंभीर ने अपने जवाबों से महफिल लूट ली और खुद के लिए भी एक बड़ी उपाधि दी है. गंभीर को एक-एक वर्ड दिया गया था, जिसके लिए उन्हें परफेक्ट प्लेयर को चुनना था.

क्रिकेट का शहंशाह, टाइगर और गब्बर कौन?

गौतम गंभीर ने जब पूछा गया कि क्रिकेट का शहंशाह कौन तो उन्होंने विराट कोहली का नाम लिया.

क्रिकेट का एंग्रीयंग मैन कौन है?

गौतम गंभीर से पूछा गया कि क्रिकेट का एंग्रीयंग मैन कौन है? इस पर उन्होंने खुद का नाम लिया, जिस पर एंकर ने मजाकिया अंदाज में कहा मुझे पता था कि अपना ही नाम लेंगे.



क्रिकेट का खिलाड़ी कौन है ?

टीम इंडिया के हेड को गंभीर से पूछा गया कि क्रिकेट का खिलाड़ी कौन है तो उन्होंने इसके जवाब में जसप्रीत बुमराह का नाम लिया है.

क्रिकेट का टाइगर कौन है?

गौतम गंभीर से पूछा गया कि क्रिकेट का टाइगर कौन है? इसके जवाब में गंभीर ने सौरव गांगुली का नाम जवाब में लिया है.

टीम इंडिया का गब्बर कौन है?

गंभीर से जब पूछा गया कि टीम इंडिया का गब्बर कौन है? इसके जवाब में उन्होंने शिखर धवन का नाम लिया.

क्रिकेट का बादशाह कौन?

गौतम गंभीर ने इस सवाल के जवाब में युवराज सिह का नाम लिया, जिन्होंने 2007 और 2011 के वनडे विश्व कप जिताने में अहम योगदान दिया था.