Gautam Gambhir: गौतम गंभीर ने विराट कोहली, सौरव गांगुली, युवराज सिंह और खुद को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. गौतम हाल में हुई दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 का एक मैच देखने पहुंचे थे, जहां उनसे एक एंकर ने कुछ मजेदार सवाल किए. गंभीर ने अपने जवाबों से महफिल लूट ली और खुद के लिए भी एक बड़ी उपाधि दी है. गंभीर को एक-एक वर्ड दिया गया था, जिसके लिए उन्हें परफेक्ट प्लेयर को चुनना था.
क्रिकेट का खिलाड़ी कौन है ?
टीम इंडिया के हेड को गंभीर से पूछा गया कि क्रिकेट का खिलाड़ी कौन है तो उन्होंने इसके जवाब में जसप्रीत बुमराह का नाम लिया है.
क्रिकेट का टाइगर कौन है?
गौतम गंभीर से पूछा गया कि क्रिकेट का टाइगर कौन है? इसके जवाब में गंभीर ने सौरव गांगुली का नाम जवाब में लिया है.
टीम इंडिया का गब्बर कौन है?
गंभीर से जब पूछा गया कि टीम इंडिया का गब्बर कौन है? इसके जवाब में उन्होंने शिखर धवन का नाम लिया.
क्रिकेट का बादशाह कौन?
गौतम गंभीर ने इस सवाल के जवाब में युवराज सिह का नाम लिया, जिन्होंने 2007 और 2011 के वनडे विश्व कप जिताने में अहम योगदान दिया था.