Gautam Gambhir on Rahul Dravid: राहुल द्रविड़ की कोचिंग और रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को वनडे विश्व कप 2023 में हार मिली. इस हार से फैंस निराश हैं. इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लेते हुए साफ कर दिया कि राहुल द्रविड़ टी20 विश्व कप 2024 में भी कोच बने रहेंगे. BCCI ने उनका कार्यकाल बढ़ा दिया है. बीसीसीआई के इस फैसले पर टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर की प्रतिक्रिया सामने आई है.
गौतम गंभीर ने बीसीसीआई के इस फैसले को सही करार दिया. उन्होंने बताया कि 'यह अच्छी बात है, क्योंकि टी20 विश्व कप नजदीक है और आप पूरे सपोर्ट स्टाफ को बदलना नहीं चाहते हैं और यह अच्छी बात है. यह अच्छी बात है कि राहुल द्रविड़ ने पद पर बने रहने को स्वीकार कर लिया है. उम्मीद है कि हम विश्व क्रिकेट में दबदबा बनाए रखेंगे और अच्छी क्रिकेट खेलेंगे.'
दरअसल, हाल में संपन्न हुए वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल के साथ ही राहुल द्रविड़ का दो साल का कार्यकाल खत्म हो गया था. जिसके बाद बोर्ड ने उनसे बातचीत की, जिसमें यह तय हुआ कि कम से कम टी20 विश्व कप तक वह बतौर हेड कोच टीम से जुड़े रहेंगे. टी-20 विश्व कप जून 2024 में वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेला जाना है.
#WATCH | On extension for Rahul Dravid as head coach of Team India, former cricketer Gautam Gambhir says," It's a good thing because the T20 World Cup is around the corner and you don't want to change the entire support staff, and it is good that Rahul has accepted it..… https://t.co/R3DAcpOJNg
— ANI (@ANI) November 29, 2023
बीसीसीआई ने 29 नवंबर को द्रविड़ सहित पूरे भारतीय कोचिंग स्टाफ का कार्यकाल बढ़ाया गया है, जिनमें बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़, फील्डिंग कोच टी दिलीप और बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे का नाम भी शामिल है. यानी यही कोचिंग स्टॉफ टी20 विश्व कप में भी दिखेगा. अब बीसीसीआई की नजर टी20 विश्व कप जीतने पर है, वो गलतियां ना दोहरानें पर रणनीति बनेगा, जो विश्व कप फाइनल में टीम इंडिया को भारी पड़ गई थीं.
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने अपने सभी लीग स्टेज के 9 मैच जीते थे. सेमीफाइनल में भी भारत ने न्यूजीलैंड को करारी शिकस्त दी थी, लेकिन खिताबी जंग में भारत कमाल नहीं दिखा सका. ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से फाइनल जीता और छठवीं बार ट्रॉफी पर कब्जा किया. इस हार से भारतीय टीम और पूरा देश निराश था.