गौतम गंभीर की ये गलती टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी में डुबोयेगी लुटिया! जानें भारतीय कोच की कौन-सी गलती पड़ेगी भारी

Gautam Gambhir: दरअसल, गंभीर विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को पांचवें स्थान पर मौका दे रहे हैं. ऐसे में राहुल इस बैटिंग पोजीशन पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. तो वहीं नंबर 5 पर खेलते हुए इस खिलाड़ी की प्रदर्शन शानदार रहा है. 

X

Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने में व्यस्त है. इस सीरीज के पहले दोनों मैचों में जीत हासिल कर भारत ने श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. हालांकि, गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद अब टीम में तरह-तरह के बदलाव देखने को मिल रहे हैं. इसी कड़ी में गंभीर एक और बड़ी गलती कर रहे हैं, जिसकी वजह से भारत को चैंपियंस ट्रॉफी गंवानी पड़ सकती है.

दरअसल, गंभीर विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को पांचवें स्थान पर मौका दे रहे हैं. ऐसे में राहुल इस बैटिंग पोजीशन पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. तो वहीं नंबर 5 पर खेलते हुए इस खिलाड़ी की प्रदर्शन शानदार रहा है. 

राहुल की फॉर्म में गिरावट का कारण

केएल राहुल का बैटिंग ऑर्डर में बदलाव उनके खराब प्रदर्शन का प्रमुख कारण बनता दिखाई दे रहा है. राहुल हमेशा भारत के लिए नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते आए हैं और इस पोज़िशन पर उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. उन्होंने 2023 वनडे वर्ल्ड कप में 11 मैचों में 452 रन बनाये थे, औसत 75.33 के साथ. लेकिन गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद राहुल को नीचे के नंबरों पर भेज दिया गया, जबकि स्पिन-ऑलराउंडर्स को ऊपर प्रमोट किया गया है. जैसे श्रीलंका सीरीज़ में वॉशिंगटन सुंदर और इंग्लैंड सीरीज़ में अक्षर पटेल ने ऊपर बैटिंग की है. 

क्या है राहुल के लिए सबसे अच्छा पोज़िशन?

एक पूर्व चयनकर्ता ने पीटीआई से बातचीत में कहा, "राहुल ने नंबर 5 पर शानदार प्रदर्शन किया है, उनके नाम पर 1259 रन हैं, जिनमें औसत करीब 60 और स्ट्राइक रेट 95.45 है. ये आंकड़े जबरदस्त हैं, तो फिर क्यों बैटिंग ऑर्डर में बदलाव किया गया?" उनका मानना है कि राहुल को अपनी पुरानी पोज़िशन पर ही खेलना चाहिए था, जहां वे खुद को ज्यादा सहज महसूस करते हैं. 

गौतम गंभीर की कोचिंग में क्या गलत हुआ?

गौतम गंभीर की कोचिंग में यह बदलाव एक बड़ा सवाल खड़ा करता है. कुछ क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि गंभीर को मल्टी-स्किल्ड खिलाड़ियों पर ज्यादा भरोसा है. वह हमेशा चाहते हैं कि भारतीय टीम में ऐसे खिलाड़ी हों जो गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी दोनों में माहिर हों, ताकि टीम में बैटिंग तक नंबर 8 तक पहुंचे. इस कारण अक्षर पटेल को प्रमोट किया गया, लेकिन इसका नुकसान राहुल और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों को हुआ है.