menu-icon
India Daily

वो शर्त जिस पर गंभीर और BCCI के बीच बन गई बात, जानें कब होगा नए हेड का ऑफिशियली ऐलान

Gautam Gambhir: एक ताजा रिपोर्ट में दावा किया गया है कि गौतम गंभीर टीम इंडिया के नए कोच बनेंगे. वे इस पद की जिम्मेदारी निभाने के लिए राजी हो गए हैं. उन्‍होंने बीसीसीआई से यह अनुरोध किया है कि वो कोचिंग स्‍टाफ की अपनी टीम को साथ लेकर आना चाहते हैं. इस पर दोनों के बीच बात बन गई है. जल्द ही नए कोच का ऑफिशियली ऐलान होगा.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Gautam Gambhir
Courtesy: Twitter

Gautam Gambhir: टी20 विश्व कप 2024 के सुपर 8 में एंट्री कर चुकी टीम इंडिया के लिए गुड न्यूज है. जल्द ही टीम इंडिया के नए हेड कोच का ऐलान हो जाएगा. ताजा रिपोर्ट के अनुसार, गौतम गंभीर ही मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ की जगह लेंगे. टी20 विश्व कप 2024 के बाद राहुल द्रविड़ का कार्यकाल पूरा हो रहा है. ऐसे में माना जा रहा है कि जब टीम इंडिया सुपर 8 के मैच खेलेगी, तभी नए कोच का ऑफिशियली ऐलान हो सकता है. शुरुआत से ही खबरें थी की बीसीसीआई की पहली पसंद गौतम गंभीर हैं. अब इस खबर पर मुहर लग गई है.  

ताजा मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि गौतम गंभीर ही टीम इंडिया के अगले कोच होंगे. जल्द ही इसका ऐलान होगा. रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि गौतम गंभीर उसी शर्म पर कोच बनने को तैयार हुए हैं, जिसमें वे खुद अपनी मर्जी का सपोर्ट स्टाफ चुनेंगे, जिसमें बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग कोच शामिल होंगे. फिलहाल टीम इंडिया के बैटिंग कोच विक्रम राठौर हैं. गेंदबाजी कोच की भूमिका पारस महांब्रे निभा रहे हैं, जबकि फील्डिंग कोच टी दिलिप हैं. 

विश्व विजेता टीम का हिस्सा रहे

गौतम गंभीर बाएं हाथ के स्टाइलिश बैटर रहे हैं. उनके पास क्रिकेट का लंभा अनुभव है. वो 2007 और 2011 का विश्व कप जीतने वाली टीम इंडिया का अहम हिस्सा रहे थे. घरेलू क्रिकेट में भी गंभीर ने रनों की बरिश की है. गौतम गंभीर अपने खेल के दिनों में विराट कोहली, रोहित शर्मा, सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी जैसे दिग्गजों के साथ क्रिकेट खेल चुके हैं. 

KKR को बनाया था चैंपियन

गौतम गंभीर ने आईपीएल 2024 में केकेआर को खिताब जिताने में अहम भूमिका अदा की थी. 2023 तक वे लखनऊ टीम का हिस्सा था, लेकिन आईपीएल 2024 में शाहरुख खान के कहने पर वे केकेआर में वापस लौटे. उन्होंने कप्तान रहते इस टीम को 2 बार चैंपियन बनाया था और फिर मेंटोर बनकर तीसरा खिताब भी दिला दिया. इसके बाद से ही भारतीय क्रिकेट बोर्ड की नजर गंभीर पर थी. लंबे समय चली चर्चा के बाद दोनों के बीच बात बन गई.

गौतम गंभीर का क्रिकेट करियर

टेस्ट- 58 मैचों में 41.96 की औसत से 4154 रन. एक दोहरा शतक, 9 शतक और 22 फिफ्टी
वनडे- 147 मैचों में 39.68 की औसत से 5238 रन, 11 शतक और 34 फिफ्टी
टी20- 37 मैचों में 27.41 की औसत से 932 रन और 7 फिफ्टी.