Team India Head Coach: विश्व कप के बीच में क्रिकेट जगत में इंडिया का हेड कोच बनने को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. ऐसे में विश्व कप 2024 के बीच ही भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. अब धीरे-धीरे इस सवाल से पर्दा उठता जा रहा है. इस पोस्ट के लिए रेस में सबसे आगे चल रहे गौतम गंभीर का एक बयान आया है. उन्होंने इससे जुड़े हर सवाल का जवाब दिया है.
गंभीर अबू धाबी के मेडोर अस्पताल में छात्रों के एक समूह को संबोधित कर रहे थे. सत्र के दौरान, एक छात्र ने गंभीर द्वारा भारतीय क्रिकेट टीम को कोचिंग देने और विश्व कप जीत हासिल करने को लेकर सवाल किया गया. इस पर गंभीर ने कहा कि मैंने इस सवाल का जवाब नहीं दिया है, हालांकि कई लोगों ने मुझसे पूछा है लेकिन मुझे अब आपको जवाब देना है.
गौतम गंभीर ने कहा "मैं टीम इंडिया का कोच बनना पसंद करूंगा. अपने देश की टीम का कोच बनने से बड़ा कोई सम्मान नहीं है. आप 140 करोड़ भारतीयों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और जब आप भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं, तो यह सबसे बड़ा होता है."
#WATCH | Abu Dhabi, UAE: “...I would love to coach the Indian team. There is no bigger honour than coaching your national team. You are representing 140 crore Indians and more across the globe as well and when you represent India, how can it get bigger than that? It is not me… pic.twitter.com/vWHJSXLyY0
— ANI (@ANI) June 2, 2024
गंभीर ने आगे कहा कि मैं भारत को विश्व कप जीतने में मदद नहीं करूंगा, यह 140 करोड़ भारतीय भारत को विश्व कप जीतने में मदद करेंगे. अगर हर कोई हमारे लिए प्रार्थना करना शुरू कर दे और हम खेलना और उनका प्रतिनिधित्व करना शुरू कर दें, तो भारत विश्व कप जीत जाएगा.
बता दें राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद खत्म हो रहा है. बीसीसीआई ने हेड कोच के लिए आवेदन लिए हैं. इसमें कई दिग्गज खिलाड़ी रेस में है. हालांकि, सबकी नजरें गौतम गंभीर पर हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, गंभीर का नाम फाइनल हो गया है. इसके पीछे की वजह IPL 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन माना जा रहा है.