menu-icon
India Daily

Team India Head Coach: गौतम गंभीर ने तोड़ी चुप्पी, दे दिया हेड कोच से जुड़े हर सवाल का जवाब

Team India Head Coach: भारतीय क्रिकेट टीम और उसके हेड कोच से जुड़े हर कयास से अब पर्दा उठता जा रहा है. गौतम गंभीर ने भी इसे लेकर अपनी चुप्पी तोड़ दी है. उन्होंने अपने नाम के सवाल को लेकर जवाब दिया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Gautam Gambhir
Courtesy: Social Media

Team India Head Coach: विश्व कप के बीच में क्रिकेट जगत में इंडिया का हेड कोच बनने को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. ऐसे में विश्व कप 2024 के बीच ही भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. अब धीरे-धीरे इस सवाल से पर्दा उठता जा रहा है. इस पोस्ट के लिए रेस में सबसे आगे चल रहे गौतम गंभीर का एक बयान आया है. उन्होंने इससे जुड़े हर सवाल का जवाब दिया है.

गौतम गंभीर ने अबु धाबी के एक इवेंट में पहुंचे हुए थे. यहां उनसे टीम इंडिया के कोच से जुड़ा सवाल किया गया. इस पर उन्होंने अपने इरादे जाहिर करते हुए भारती की जीत में अपने और देश के योगदान को लेकर बड़ी बात कही.

'अब जवाब देना होगा'

गंभीर अबू धाबी के मेडोर अस्पताल में छात्रों के एक समूह को संबोधित कर रहे थे. सत्र के दौरान, एक छात्र ने गंभीर द्वारा भारतीय क्रिकेट टीम को कोचिंग देने और विश्व कप जीत हासिल करने को लेकर सवाल किया गया. इस पर गंभीर ने कहा कि मैंने इस सवाल का जवाब नहीं दिया है, हालांकि कई लोगों ने मुझसे पूछा है लेकिन मुझे अब आपको जवाब देना है.

बनना चाहेंगे कोच

गौतम गंभीर ने कहा "मैं टीम इंडिया का कोच बनना पसंद करूंगा. अपने देश की टीम का कोच बनने से बड़ा कोई सम्मान नहीं है. आप 140 करोड़ भारतीयों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और जब आप भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं, तो यह सबसे बड़ा होता है."

गंभीर ने आगे कहा कि मैं भारत को विश्व कप जीतने में मदद नहीं करूंगा, यह 140 करोड़ भारतीय भारत को विश्व कप जीतने में मदद करेंगे. अगर हर कोई हमारे लिए प्रार्थना करना शुरू कर दे और हम खेलना और उनका प्रतिनिधित्व करना शुरू कर दें, तो भारत विश्व कप जीत जाएगा.

क्यों नाम है आगे

बता दें राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद खत्म हो रहा है. बीसीसीआई ने हेड कोच के लिए आवेदन लिए हैं. इसमें कई दिग्गज खिलाड़ी रेस में है. हालांकि, सबकी नजरें गौतम गंभीर पर हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, गंभीर का नाम फाइनल हो गया है. इसके पीछे की वजह IPL 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन माना जा रहा है.