गौतम गंभीर के कोच बनते ही T20 से होगी रोहित-विराट की छुट्टी! रियान पराग समेत 7 IPL स्टार करेंगे डेब्यू

टीम इंडिया के अगले कोच गौतम गंभीर होने वाले हैं. ये लगभग तय माना जा रहा है. इस बात की चर्चा है कि क्या रोहित और कोहली कैरेबियन में चल रहे विश्व कप के बाद टी20 फॉर्मेट में खेलना जारी रखेंगे. हालांकि दोनों में से किसी ने भी आधिकारिक तौर पर कोई ऐलान नहीं किया है. लेकिन जो रिपोर्ट आ रही हैं उनके अनुसार अब छोटे फॉर्मेट में दोनों की जगह खतरे में है.

Social Media
India Daily Live

गौतम गंभीर टीम इंडिया के अगले कोच होंगे ये तय माना जा रहा है. टी20 वर्ल्ड कप के बाद राहुल द्रविड का का कार्यकाल खत्म हो रहा है. गौतम गंभीर का पहला असाइनमेंट जिम्बाब्वे दौरा रहने वाला है. टी20 वर्ल्ड के बाद टीम इंडिया जिम्बाब्वे दौरे पर टी20 सीरीज खेलने जाएगी. वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप समाप्त होने के एक सप्ताह से भी कम समय बाद भारत को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में पांच टी20 मैच खेलेगी. 

गौतम गंभीर को भारत के जिम्बाब्वे दौरे के लिए एक नई टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम सौंपी जानी तय है. ये टीम नई होगी और इसमें आईपीएल के कई खिलाड़ी शामिल किए जाएंगे. पीटीआई ने बताया कि गंभीर की नियुक्ति से श्रेयस अय्यर के अंतरराष्ट्रीय करियर को नई जान मिल सकती है, क्योंकि इस साल की शुरुआत में मुंबई के बल्लेबाज को बीसीसीआई की केंद्रीय अनुबंध सूची से हटा दिया गया था. बहुत सारे युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किए जाने की संभावना है. ये सभी फिलहाल बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अभ्यास कर रहे हैं. 

रियान पराग-हर्षित राणा कर सकते हैं डेब्यू

आईपीएल 2024 में अनकैप्ड खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले रियान पराग और गेंदबाजों में इसी श्रेणी में शीर्ष पर रहने वाले हर्षित राणा टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर सकते हैं. बीसीसीआई के एक सूत्र ने नाम न बताने की शर्त पर पीटीआई को बताया कि श्रेयस फिलहाल एनसीए में नहीं हैं. यहां ज्यादातर वे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया है और जिम्बाब्वे टीम में चयन के लिए दावेदार होंगे. अभिषेक शर्मा, रियान पराग, मयंक यादव, हर्षित राणा, नितीश रेड्डी, विजयकुमार वैशाख, यश दयाल सभी शिविर में हैं. 

टी20 में अब नहीं दिखेंगे रोहित-विराट?

इस बात पर चर्चा हो रही है कि क्या रोहित और कोहली कैरेबियन में चल रहे विश्व कप अभियान के बाद टी20 प्रारूप में खेलना जारी रखेंगे. हालांकि दोनों में से किसी ने भी आधिकारिक तौर पर कोई ऐलान नहीं किया है. लेकिन जो रिपोर्ट आ रही हैं उनके अनुसार अब छोटे फॉर्मेट में रोहित और विराट की जगह खतरे में है. दोनों केवल वनडे और टेस्ट टीम में खेलते दिखेंगे. 

जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ियों के भी इस सीरीज में खेलने की संभावना कम ही है, क्योंकि वे आईपीएल की शुरुआत से ही लगातार खेल रहे हैं. इस दौरे में ज़्यादातर नए खिलाड़ी शामिल होंगे, लेकिन रिंकू सिंह, शुभमन गिल, आवेश खान और खलील अहमद जैसे खिलाड़ियों के भी जिम्बाब्वे जाने की उम्मीद है.