Champions Trophy 2025 IPL 2025

भारतीय टीम में सबकुछ नहीं चल रहा ठीक! गौतम गंभीर और मोर्ने मोर्केल के बीच हुआ बड़ा विवाद

Gautam Gambhir angry on Morne Morkel: प्रैक्टिस सेशन के दौरान मोर्ने मोर्केल देरी से टीम के साथ जुड़ रहे थे. ऐसे में गंभीर का पारा हाई हेो गया और उन्होंने गेंदबाजी कोच को खूब लताड़ लगा दी. बता दें कि इस पूरे दौरे पर टीम इंडिया की गेंदबाजी साधारण दिखी थी.

X

Gautam Gambhir angry on Morne Morkel: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए जब तक राहुल द्रविड़ कोचिंग कर रहे थे, सब कुछ ठीक चल रहा था. तो वहीं गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद भारत को लगतार हार का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में गंभीर इस समय आलोचओं को झेल रहे हैं. हालांकि, अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, टीम इंडिया के हेड कोच और बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्केल के बीच कुछ भी ठीक नही चल रहा है. 

दरअसल, एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसमें कहा जा रहा है कि गंभीर को मोर्केल से परेशानी हुई थी, जिसकी वजह से गौतम ने उन्हें फटकार भी लगाई थी. भारत को गंभीर की कोचिंग में अपने घर पर 0-3 से और फिर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद से ही भारतीय कोच अब दबाव में हैं और वे अपनी कोचिंग में चैंपियंस ट्रॉफी में जीत हासिल करना चाहेंगे.

गौतम गंभीर ने मोर्केल को लगाई थी फटकार

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत के करारी हार का सामना करना पड़ा था. इस सीरीज में हार के साथ भारत का विश्व टेस्ट चैंपयनशिप के फाइनल में भी पहुंचने का सपना टूट गया. इस सीरीज के दौरान एक घटना घटी थी, जिसको लेकर अब बड़ा खुलासा हुआ है. बता दें कि भारत के गेंदबाजी कोच मोर्केल अभ्यास के दौरान ट्रेनिंग सेशन में देरी से आते थे और इसी वजह से गंभीर उनके ऊपर भड़क गए थे.

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रैक्टिस सेशन के दौरान मोर्ने मोर्केल देरी से टीम के साथ जुड़ रहे थे. ऐसे में गंभीर का पारा हाई हेो गया और उन्होंने गेंदबाजी कोच को खूब लताड़ लगा दी. बता दें कि इस पूरे दौरे पर टीम इंडिया की गेंदबाजी साधारण दिखी थी. दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के अलावा अन्य सभी गेंदबाज फीके दिखाई दिए थे.

चैंपियंस ट्रॉफी गंभीर के लिए होगा बड़ा इम्तिहान

दरअसल, गंभीर की कोचिंग में भारत को लगातार हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी उनके लिए बड़ा इम्तिहान होने वाला है. गौतम हार हाल में इस ट्रॉफी को अपने नाम करना चाहेंगे और अपने आलोचकों को करारा जवाब देना चाहेंगे.