Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले में जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बना ली है. इसके बाद इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के तमाम खिलाड़ी भारत पर आईसीसी द्वारा मदद करने का आरोप लगाया था. ऐसे में अब इस मामले पर टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रतिक्रिया दी है और उनका कहना है कि ऐसी बातें करने से पहले कुछ सोच लेना चाहिए.
बता दें कि टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बना ली है और इस टूर्नामेंट में मेन इन ब्लू ने अपने सभी 4 मुकाबले जीते हैं. भारत ने इस मेगा इवेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार कर दिया था और इसी वजह से अपना मैच दुबई में खेल रहे हैं. ऐसे में भारत की लगातार जीत को देखने के बाद इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी नासिर हुसैन और माइकल अथर्टन ने टीम इंडिया पर इससे फायदा मिलने की बत कही थी और अब इसको लेकर ही गंभीर ने करारा जवाब दिया है.
सेमीफाइनल मुकाबले में जीत के बाद मीडिया से बात करते हुए गंभीर ने कहा कि " हमें दुबई में खेलने से किस तरह का फायदा मिला है मैं इसका जवाब जानना चाहता हूं. हम मुकाबले की तैयारी के लिए दुबई के स्टेडियम में प्रैक्टिस करने का मौका भी नहीं मिला और हम आईसीसी की क्रिकेट एकैडमी में अभ्यास कर रहे हैं. जहां पर स्टेडियम के मुकाबले परिस्थितियां बिल्कुल अलग है. कुछ लोग ऐसे हैं, जो शिकायत कर रहे हैं. उन्हें बड़ा होना होगा."
Gautam Gambhir said, "what undue advantage we have? We haven't practiced here for one day. We're practicing at the ICC Academy where conditions are 180° different. Some people are just perpetual cribbers. They've got to grow up". pic.twitter.com/TZW9OAcOy2
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 5, 2025
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और फिर बल्लेबाजों ने बेहतरीन बैटिंग करते हुए टीम इंडिया को 4 विकेट से जीत दिलाई. इसी के साथ भारत ने लगातार तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाई है. इससे पहले मेन इन ब्लू ने 2013 में जीत हासिल की थी, जबकि 2017 में भारत को पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.