Gabba Test Day 4: गाबा टेस्ट के चौथे दिन, 17 दिसंबर को भारतीय ओपनर केएल राहुल ने काफी मुश्किल परिस्थिति में शानदार अर्धशतक जड़ा. उनकी इस पारी ने टीम इंडिया को बड़ी मुश्किल से उबारा. शुरुआत में ही भारतीय बल्लेबाजी क्रम बिखर गया था, लेकिन राहुल ने काफी संयम रखकर बल्लेबाजी की. केएल राहुल BGT 2024 में 200 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.
मैच के तीसरे दिन से ही राहुल शानदार लय में दिखे. उन्होंने कुछ बेहतरीन शॉट्स खेले, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से लगातार साथ नहीं मिल पाया. सबसे पहले यशस्वी जायसवाल आउट हुए, जिन्होंने मिशेल स्टार्क की गेंद पर मिचेल मार्श को आसान कैच दे दिया. इसके बाद शुभमन गिल का विकेट गिरा, जब मिचेल मार्श ने एक बेहतरीन कैच पकड़ा. वहीं, विराट कोहली का खराब फॉर्म गाबा में भी जारी रहा और वह एक बार फिर बोल्ड हो गए. हालांकि, ऋषभ पंत ने राहुल को थोड़ा साथ दिया, लेकिन वह भी ज्यादा देर टिक नहीं पाए.
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 51/4 था और चौथे दिन राहुल पर पूरी जिम्मेदारी थी. जैसे ही चौथे दिन का खेल शुरू हुआ, राहुल पैट कमिंस की पहली ही गेंद पर स्लिप में कैच दे बैठे, लेकिन स्टीव स्मिथ ने एक आसान सा कैच छोड़ दिया. उस समय राहुल 33 रन पर खेल रहे थे और यह उनके लिए एक बड़ी राहत थी.
इसके बाद राहुल ने कुछ संघर्षपूर्ण ओवर खेले, जहां उन्हें पैट कमिंस की एक तेज गेंद हाथ पर भी लगी. इसके बावजूद उन्होंने धैर्य नहीं खोया और मिशेल स्टार्क की एक फुलटॉस गेंद पर चौका लगाकर स्कोर को आगे बढ़ाया. राहुल ने 85 गेंदों में 6 चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया.
हालांकि, कप्तान रोहित शर्मा का विकेट जल्दी गिरने के बाद राहुल पर और दबाव आ गया था. लेकिन राहुल ने समझदारी से बल्लेबाजी की और भारत को कुछ राहत दी. उनकी इस पारी ने साबित कर दिया कि मुश्किल परिस्थितियों में भी वह टीम के लिए अहम योगदान दे सकते हैं.
केएल राहुल की यह पारी भारतीय पारी का मुख्य आकर्षण रही. उनके इस अर्धशतक ने न सिर्फ टीम को संकट से निकाला, बल्कि उनके आत्मविश्वास को भी मजबूत किया. गाबा की पिच पर जहां बाकी बल्लेबाज संघर्ष कर रहे थे, वहां राहुल ने तकनीकी कुशलता और धैर्य का प्रदर्शन करते हुए खुद को टीम का सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज साबित किया.