36 सालों में जहां मात्र दो बार हारी ऑस्ट्रेलिया, अब उसी स्टेडियम को किया जाएगा ध्वस्त, जानें कारण
Gaba Cricket Stadium Demolished: ब्रिसबेन का फेमस गाबा स्टेडियम, जो पिछले 36 वर्षों में केवल दो बार ही ऑस्ट्रेलिया के हारने वाला स्थान रहा है, अब ध्वस्त होने जा रहा है. यह स्टेडियम 2032 के ओलंपिक खेलों के बाद हटा दिया जाएगा और इसके स्थान पर एक नया और बड़ा 60,000 सीटों वाला स्टेडियम बनेगा.
Gaba Cricket Stadium Demolished: ब्रिसबेन का फेमस गाबा स्टेडियम, जो पिछले 36 वर्षों में केवल दो बार ही ऑस्ट्रेलिया के हारने वाला स्थान रहा है, अब ध्वस्त होने जा रहा है. यह स्टेडियम 2032 के ओलंपिक खेलों के बाद हटा दिया जाएगा और इसके स्थान पर एक नया और बड़ा 60,000 सीटों वाला स्टेडियम बनेगा. जानें इसके पीछे के कारण और इस बदलाव का क्रिकेट पर क्या असर होगा.
क्वींसलैंड के प्रीमियर डेविड क्रिसाफुली ने हाल ही में ओलंपिक इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए नई योजनाओं का ऐलान किया है, जिसके तहत गाबा स्टेडियम को ध्वस्त कर दिया जाएगा. यह निर्णय 2032 ओलंपिक खेलों के बाद लिया गया है, और इसके स्थान पर नया स्टेडियम विक्टोरिया पार्क क्षेत्र में बनेगा. इस नए स्टेडियम का निर्माण ओलंपिक खेलों के लिए किया जाएगा और यह 60,000 सीटों वाला होगा.
गाबा स्टेडियम की जगह बनेगा नया स्टेडियम
गाबा स्टेडियम की जगह नया स्टेडियम ब्रिसबेन में क्रिकेट का प्रमुख स्थल बनेगा. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी सात साल की अंतरराष्ट्रीय वेन्यू आवंटन योजना 2024 में जारी की थी, जिसमें गाबा को अगले समर के पुरुष एशेज तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए सुरक्षित रखा गया है. हालांकि, इसके बाद इसके भविष्य पर संदेह बना हुआ था, क्योंकि स्टेडियम के पुनर्निर्माण या प्रतिस्थापन को लेकर कई प्रस्तावों पर चर्चा चल रही थी.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस बदलाव को क्रिकेट के लिए सकारात्मक माना है. उन्होंने कहा, "इस निर्णय से हमें स्थिरता मिलेगी और हम सुनिश्चित कर पाएंगे कि ब्रिसबेन में अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट का सबसे बेहतरीन आयोजन हो." साथ ही, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और क्वींसलैंड क्रिकेट ने मिलकर विक्टोरिया पार्क में नए स्टेडियम के निर्माण के लिए सरकार से समर्थन प्राप्त किया है, जो क्रिकेट के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा.
ओलंपिक के तहत क्रिकेट का भविष्य
क्रिकेट को 2028 के लॉस एंजिल्स ओलंपिक में शामिल किया जाएगा, जिसके बाद 2032 के ओलंपिक के दौरान भी क्रिकेट को खेल के रूप में देखा जा सकता है. अगर क्रिकेट 2032 ओलंपिक में बना रहता है, तो गाबा को इसके आखिरी मुकाबले का स्थल माना जाएगा. क्वींसलैंड के प्रीमियर ने कहा, "यह अद्भुत होगा अगर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ओलंपिक फाइनल में स्वर्ण पदक जीतती है, और यह गाबा का अंतिम मैच होगा."
Also Read
- IPL 2025: 'पहले लगा कि जरूरत नहीं....', इम्पैक्ट प्लेयर्स रूल के मुरीद हुए धोनी, कैप्टन कूल ने किया ये बड़ा दावा
- IPL 2025, GT vs PBKS: शुभमन गिल अपने नाम कर सकते हैं बड़ा रिकॉर्ड, पंजाब के खिलाफ बस बनाने होंगे इतने रन
- IPL 2025, GT vs PBKS Playing 11: गुजरात और पंजाब में किसका पलड़ा है भारी, कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11, जानें सब कुछ