T20 World Cup 2024: 4 ओवर में महज 4 रन, 2 मेडन और 2 विकेट...43 साल के गेंदबाज ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

T20 World Cup 2024: इन दिनों टी20 विश्व कप 2024 का रोमांच है. इस सीजन के 9वें मुकाबले में युगांडा के स्पिनर ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है.

Twitter
India Daily Live

T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 का 9वां मुकाबला पापुआ न्यू गिनी और युगांडा टीम के बीच खेला गया, जिसमें युगांडा ने 3 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. इस टूर्नामेंट में युगांडा की यह दूसरी जीत है. पापुआ न्यू गिनी ने 19.1 ओवरों में 77 रन ही बनाए थे, जवाब में युगांडा ने 18.2 ओवरों में 7 विकेट खोकर यह टारगेट हासिल कर लिया. इस मुकाबले में युगांडा के 43 साल के एक गेंदबाज ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया, जिसका नामफ्रैंक न्सुबुगा.

फ्रैंक न्सुबुगा अब टी20 विश्व कप के इतिहास में 4 ओवरों का बेस्ट स्पेल डालने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ अपनी स्पिन का जादू दिखाया और उसे 77 रनों पर समेट दिया. इस गेंदबाज ने 4 ओवर डाले, जिसमें महज 4 रन दिए. उनके इस स्पेल में 2 मेडन ओवर रहे और 2 विकेट झटके. इस जादुई गेंदबाजी स्पेल के दम पर उन्होंने टी20 विश्व कप में 4 ओवरों का सबसे किफायती स्पेल डालने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.



कौन हैं फ्रैंक न्सुबुगा

फ्रैंक न्सुबुगा युगांडा टीम के एक ऑलराउंडर हैं. वो दाएं हाथ से बैटिंग करते हैं और स्लो लेफ्ट ऑर्म ऑर्थोडॉक्स स्पिनर हैं. इस खिलाड़ी ने 1997 की आईसीसी ट्रॉफी में ईस्ट एंड सेंट्रल अफ्रीका के लिए किया था. उस वक्त उनकी उम्र महज 16 साल थी. अब वो 43 साल के हो चुके हैं. खास बात ये है कि वो इस टी20 विश्व कप के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी हैं. 54 टी20 मैचों में उन्होंने 158 रन बनाए हैं और 57 विकेट भी निकाले हैं.