T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 का 9वां मुकाबला पापुआ न्यू गिनी और युगांडा टीम के बीच खेला गया, जिसमें युगांडा ने 3 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. इस टूर्नामेंट में युगांडा की यह दूसरी जीत है. पापुआ न्यू गिनी ने 19.1 ओवरों में 77 रन ही बनाए थे, जवाब में युगांडा ने 18.2 ओवरों में 7 विकेट खोकर यह टारगेट हासिल कर लिया. इस मुकाबले में युगांडा के 43 साल के एक गेंदबाज ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया, जिसका नामफ्रैंक न्सुबुगा.
43-YEAR-OLD FRANK NSUBUGA CREATED HISTORY 🤯
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 6, 2024
- Playing for Uganda, he went for just 4 runs from 4 overs by taking 2 wickets. Most economical four over spell in Men's T20I World Cup history. pic.twitter.com/SqykSD93Wy
मैच का हाल
दरअसल, गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में पापुआ न्यू गिनी और युगांडा की टीमें आमने -सामने थीं. इस मैच में युगांडा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. कप्तान का यह फैसला सही साबित हुआ और विरोधी टीम को 77 रनों पर रोक दिया. युगांडा के लिए अल्पेश रमजानी ने 2, कॉसमास क्येवुत ने 2, जुमा मियागी ने 2 और कप्तान मसाबा ने 1 शिकार किया. 78 रनों की पीछा करने उतरी युगांडा ने 3 विकेट से जीत दर्ज की.
Frank Nsubuga, 43 years of age, sets a new record in his first #T20WorldCup match 🙌 https://t.co/OhHQfedyoE #PNGvUGA pic.twitter.com/pQ7fTKzMlC
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 6, 2024
कौन हैं फ्रैंक न्सुबुगा
फ्रैंक न्सुबुगा युगांडा टीम के एक ऑलराउंडर हैं. वो दाएं हाथ से बैटिंग करते हैं और स्लो लेफ्ट ऑर्म ऑर्थोडॉक्स स्पिनर हैं. इस खिलाड़ी ने 1997 की आईसीसी ट्रॉफी में ईस्ट एंड सेंट्रल अफ्रीका के लिए किया था. उस वक्त उनकी उम्र महज 16 साल थी. अब वो 43 साल के हो चुके हैं. खास बात ये है कि वो इस टी20 विश्व कप के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी हैं. 54 टी20 मैचों में उन्होंने 158 रन बनाए हैं और 57 विकेट भी निकाले हैं.