menu-icon
India Daily

'चेन्नई के फैंस से परेशान हो जातें हैं अंपायर', CSK के सपोर्टर को लेकर ऐसा क्यों बोले पूर्व अंपायर अनिल चौधरी

पूर्व इंटरनेशनल अंपायर अनिल चौधरी ने खुलासा किया है कि चेन्नई के दर्शकों के बीच अंपायरिंग करना बहुत ही मुश्किल होता है. उनका कहना है कि सीएसके के दर्शक बहुत अधिक शोर मचाते हैं और इसी वजह से कुछ सुन पाना मुश्किल हो जाता है.

auth-image
Edited By: Praveen
CSK
Courtesy: Social Media

आईपीएल 2025 का सीजन जारी है और इसके शुरुआती हफ्ते में ही एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं. सभी टीमों ने अपने एक-एक मुकाबले खेल लिए हैं. इसी कड़ी में चेन्नई की टीम भी शामिल है और उन्होंने अपने पहले मैच में मुंबई के खिलाफ 4 विकेट से जीत हासिल की और इस बीच इंटरनेशनल अंपायर रह चुके अनिल चौधरी ने बड़ा बयान दिया है.

चौधरी का कहना है कि चेन्नई में अंपायरिंग करना बहुत ही मुश्किल होता है. उनका कहना है कि स्टेडियम में मौजूद दर्शक इतना शोर मचाते हैं कि अंपायर के लिए मुश्किल हो जाता है. बता दें कि धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है और वे आईपीएल में ही खेलते हुए दिखाई देते हैं. ऐसे में उनकी दीवानगी आईपीएल में देखने को मिलती है और जब खासकर आईपीएल का मैच चेन्नई में हो रहा हो. 

अनिल चौधरी ने चेन्नई के फैंस को लेकर दिया बड़ा बयान

हाल ही में एक पॉडकास्ट पर बात करते हुए चौधरी ने कहा कि " सीएसके के मैचों के दौरान अंपायरिंग करना बहुत ही मुश्किल होता है. वहां पर मौजूद दर्शक इतना शोर मचाते हैं कि आपको अंपायरिंग करना बहुत ही मुश्किल होता है. कानों से कुछ भी सुनाई नहीं देता है और इससे बातचीत करने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ता है."

धोनी को लेकर दीवानगी

धोनी को लेकर फैंस में गजब की दीवानगी देखने को मिलती है. उन्हें देखने के लिए फैंस भारी संख्या में मौजूद होते हैं और ऐसे में शोर भी देखने को मिलता है. धोनी 43 साल के हो चुके हैं लेकिन इसके बाद भी वे आईपीएल में खेलते हुए दिखाई देते हैं. ऐसे में फैंस उन्हें आने वाले कुछ साल ही खेलते हुए देख सकते हैं.

सीएसके की मुंबई के खिलाफ जीत

चेन्नई ने आईपीएल 2025 के अपने पहले मैच में जीत हासिल की थी. उन्होंने इस मुकाबले में 4 विकेट से जीत हासिल की थी और सीजन की शानदार शुरुआत की थी. वे इसी फॉर्म को आगे भी टूर्नामेंट में जारी रखना चाहेंगे.