menu-icon
India Daily

भारत पर शाहिद अफरीदी ने उठाए सवाल, तो भड़क गए PCB के पूर्व चेयरमैन, बोले- उनके पास खुद का...'

Shahid Afridi: PCB के पूर्व चेयरमैन एहसान मानी (Ehsan Mani) का कहना है कि शाहिद अफरीदी के अपने निजी एजेंडे हैं और वो क्या कहते हैं इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है. इसके अलावा मानी ने भारत को दुबई में खेलने से फायदा मिलने वाली बात को भी सिरे से खारिज कर दिया.

auth-image
Edited By: Praveen
Shahid Afridi
Courtesy: Social Media

Shahid Afridi: पाकिस्तान क्रिकेट टीम एक समय पर दुनिया के किसी भी टीम को धूल चटाने के लिए जानी जाती थी. हालांकि, एक आज का दौर है, जब उन्हें जिम्बाब्वे और अमेरिका जैसी टीमों के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है. पाकिस्तान की टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में एक भी मुकाबला नहीं जीत सकी थी और इसके बाद उन्हें तमाम तरह की आलोचना का सामना करना पड़ा था.

इसी कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी शाहिद अफरीदी मे भी अपनी निराशा व्यक्त की थी. उनका कहना था कि पाकिस्तान क्रिकेट में निरंतरता नहीं होने की वजह से खेल आईसीयू में चला गया है. ऐसे में इसको लेकर ही अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन एहसान मानी (Ehsan Mani) ने बड़ा बयान दिया है.

एहसान मानी ने दिया बड़ा बयान

हिंदिस्तान टाइम्स से बात करते हुए कहा कि " शाहिद अफरीदी या फिर कोई और हो, जो कुछ भी कहते हैं, मैं उस पर भरोसा नहीं करता हूं. ऐसे लोगों को अपने एजेंडे होते हैं. इसलिए मैं इसको लेकर अधिक टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं. मैं सिर्फ इतना कहूंगा कि जो भी इसके योग्य हो उसे इस पद पर आना चाहिए.  मैं इन आलोचनाओं में अधिक विश्वास नहीं रखता हूं."

भारत को लेकर मानी ने दिया बड़ा बयान

दरअसल, अफरीदी सहित दुनिया के तमाम दिग्गज खिलाड़ियों ने ये आरोप लगाया था कि भारत ने अपने सभी मुकाबले एक ही स्थान पर खेले थे. ऐसे में भारत को इससे टूर्नामेंट में जीत हासिल करने में मदद मिली और वे इसी कारण से अच्छा प्रदर्शन कर सके. 

ऐसे में इस पर अपनी राय देते हुए पीसीबी के पूर्व चेयरमैन ने कहा कि " दुबई में भारत के अलावा जिन भी टीमों ने खेला उनके लिए भी पिच एक जैसी थी. ऐसे में इसको लेकर सवाल नहीं उठाना चाहिए. हां, टीम इंडिया ने अपने सभी मैच एक ही मैदान पर खेला लेकिन आईसीसी ने इसे पहले ही तय कर लिया था कि भारत एक ही स्थान पर अपने सभी मुकाबले खेलने वाला है. ऐसे में अब बाद में इसकी आलोचना करने का कोई मतलब नहीं है."