Champions Trophy 2025: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ का मानना है कि पाकिस्तान बीसीसीआी ने जलता है. बता दें कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने सभी मुकाबले दुबई में खेल रही है. ऐसे में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया लेकर साउथ अफ्रीका तक के खिलाड़ी भारत को अलग से मदद मिलने की बात कर चुके हैं. ऐसे में भारत की तरफ से भी इसको लेकर लगातार प्रतिक्रिया दी जा रही है.
इसी कड़ी में अभ पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी राशिद लतीफ भारत के समर्थन में आए हैं और उनका कहना है कि अब इस तरह की बातें करना बेवकूफी है. सभी बोर्ड को उसी समय इसको लेकर ऐतराज जताना चाहिए था, जब चैंपियंस ट्रॉफी का कार्यक्रम आईसीसी द्वारा जारी किया जा रहा था. ऐसे में अभ इस तरह की बातें करना पूरी तरह से गलत है.
पाकिस्तान के एक टीवी चैनल पर बात करते हुए लतीफ ने कहा कि " चैंपियंस ट्रॉफी के कार्यक्रम में समस्या थी. भारत ने अपना आखिरी मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. ये मैच एक दिन पहले हो सकता था और इससे सेमीफाइनल के लिए टीमें आसानी से तय हो सकती थी. ये आईसीसी की गलती थी. हालांकि, इसके लिए सभी बोर्ड भी जिम्मेदार हैं क्योंकि वे भी उस बैठक में मौजूद थे."
लतीफ ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि " भारत को इस समय दुनिया का पूरा समर्थन मिल रहा है. हालांकि, अगर आप इस पर सहमत नहीं हैं, तो आप सिर्फ जलन के कारण ये कर रहे हैं. अब दुनिया को इस मुद्दे पर रोना नहीं चाहिए क्योंकि पहले आपने भी इस पर सहमति जताई थी."
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान मेजबान था लेकिन वे अपने फैंस को खुश नहीं कर सके. मेन इन ग्रीन को अपने सभी मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा और वे एक भी मैच में जीत नहीं दर्ज कर सके थे. ऐसे में पाकिस्तानियों का कहना था कि भारत को फाइनल में नहीं पहुंचना चाहिए ताकि फाइनल मुकाबला लाहौर में हो सके.