menu-icon
India Daily

Ajay Jadeja: अजय जडेजा ही क्यों बने जामनगर राजघराने के उत्तराधिकारी? ये रही खास वजह

Ajay Jadeja: जामनगर के राजघराने का क्रिकेट से काफी पुराना नाता है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा यहां के महाराज रणजीतसिंहजी और दलीपसिंहजी भी इस घराने से ताल्लुक रखते हैं. अब वो जामनगर के नए जाम साहब चुने गए हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Ajay Jadeja
Courtesy: Twitter

Ajay Jadeja: भारत के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा के लिए इस साल का दशहरा खुशियां लेकर आया है. गुजरात के जामनगर के राजघराने के जाम साहब शत्रुशल्यसिंहजी जडेजा ने दशहरे के शुभ अवसर पर उन्हें अपना उत्तराधिकारी घोषित किया है. अब अजय जडेजा जामनगर के अगले जाम साहब होंगे.  शत्रुशल्यसिंहजी ने एक पत्र जारी कर यह जानकारी दी है.

शत्रुशल्यसिंहजी ने क्या कहा?

शत्रुशल्यसिंहजी ने पत्र में लिखा 'दशहरा के दिन पांडव वनवास से विजयी होकर लौटे थे. इस शुभ अवसर पर मैंने अजय जडेजा को अपना उत्तराधिकारी बनाने का निर्णय लिया है. मुझे विश्वास है कि वह जामनगर की जनता के लिए आशीर्वाद साबित होंगे और पूरी निष्ठा से उनकी सेवा करेंगे.'

अजय जडेजा को क्यों चुना उत्तराधिकारी?

अजय जडेजा जामनगर से ताल्लुक रखते हैं और नवानगर रियासत के परिवार से आते हैं. वह प्रसिद्ध क्रिकेटरों रणजीतसिंहजी जडेजा और दलीपसिंहजी जडेजा के वंशज हैं, जिनके नाम पर भारत की घरेलू रणजी ट्रॉफी और दलीप ट्रॉफी खेली जाती है. शत्रुशल्यसिंहजी के पिता दिग्विजयसिंहजी, अजय जडेजा के करीबी रहे हैं. 85 वर्षीय शत्रुशल्यसिंहजी निसंतान हैं, इसलिए उन्होंने अजय जडेजा को उत्तराधिकारी चुना.



शत्रुशल्यसिंहजी का क्रिकेट करियर

शत्रुशल्यसिंहजी भी खुद एक क्रिकेटर रह चुके हैं. उन्होंने 1958-59 में सौराष्ट्र के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था. शत्रुशल्यसिंहजी ने 29 फर्स्ट क्लास मैच खेले, जिसमें 1061 रन बनाए और 36 विकेट चटकाए. हालांकि, वह टीम इंडिया के लिए कभी नहीं खेले.