Ajay Jadeja: भारत के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा के लिए इस साल का दशहरा खुशियां लेकर आया है. गुजरात के जामनगर के राजघराने के जाम साहब शत्रुशल्यसिंहजी जडेजा ने दशहरे के शुभ अवसर पर उन्हें अपना उत्तराधिकारी घोषित किया है. अब अजय जडेजा जामनगर के अगले जाम साहब होंगे. शत्रुशल्यसिंहजी ने एक पत्र जारी कर यह जानकारी दी है.
🚨 JAMSAHEB AJAY JADEJA...!!! 🚨
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 12, 2024
- Ajay Jadeja has been announced as the next Jamsaheb of Nawanagar. 👌❤️ pic.twitter.com/8C9n696w9p
शत्रुशल्यसिंहजी का क्रिकेट करियर
शत्रुशल्यसिंहजी भी खुद एक क्रिकेटर रह चुके हैं. उन्होंने 1958-59 में सौराष्ट्र के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था. शत्रुशल्यसिंहजी ने 29 फर्स्ट क्लास मैच खेले, जिसमें 1061 रन बनाए और 36 विकेट चटकाए. हालांकि, वह टीम इंडिया के लिए कभी नहीं खेले.