Aakash Chopra: भारत और पाकिस्तान की टीम की अक्सर तुलना की जाती है और खिलाड़ियों को लेकर भी इसी तरह से बातें होती रहती हैं. इसी कड़ी में अब भारत के पूर्व खिलाड़ी ने पाकिस्तान और टीम इंडिया की एक कंबाइंड प्लेइंग 11 चुनी है और उन्होंने हैरान करने वाला कार्य किया है. बता दें कि पिछले कुछ समय से पाकिस्तानी टीम इंटरनेशनल क्रिकेट में संघर्ष करती हुई नजर आई है.
टीम को 2023 वर्ल्ड कप, 2024 टी-20 विश्व कप और फिर चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर हो गई है. मेन इन ग्रीन की इस तरह की स्थिति के लिए पाकिस्तान के खिलाड़ी और उनका सेलेक्शन पैनल भी जिम्मेदार है. ऐसे में अब पाकिस्तानी टीम का स्तर लगातार इंटरनेशनल क्रिकेट में गिरता जा रहा है. इस बीच भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने दोनों टीमों की मिलाकर प्लेइंग इलेवेन चुनी है.
पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए दोनों देशों की मिलाकर एक टीम बनाई है. हैरानी की बात ये है कि उन्होंने इस टीम में किसी भी पाकिस्तानी खिलाड़ी को जगह नहीं दी है. हालांकि, उन्होंने इसे दोनों देशों की कंबाइंड प्लेइंग इलेवेन का नाम दिया है. इस टीम में सलामी बल्लेबाज के तौर पर चोपड़ा ने रोहित शर्मा और शुभमन गिल को चुना है.
चोपड़ा ने रोहित को कप्तान बनाया है, जबकि तीसरे नंबर के लिए उन्होंने विराट कोहली का नाम चुना है. इसके अलावा मिडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या को शामिल किया है. इसके अलावा तेज गेंदबाज के रूप में मोहम्मद शमी और हर्षित राणा को टीम में शामिल किया है. तो वहीं स्पिनरस के रूप में रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव का नाम लिया है.
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तानी टीम का खराब प्रदर्शन जारी है. मेन इन ग्रीन टूर्नामेंट से बैहर होने वाली पहली टीम बन गई थी. ऐसे में लगातार इस टीम में स्टार खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सवाल उठ रहे हैं. इसमें कप्तान बाबर आजम से लेकर मोहम्मद रिजवान और शाहीन अफरीदी तक के नाम शामिल है.