Michael Vaughan: आईपीएल के बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने पाकिस्तान के एक पत्रकार की वाट लगा दी है. दरअसल, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा था कि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को अपने खिलाड़ियों को आईपीएल से पाकिस्तान से टी 20 सीरीज खेलने के लिए वापस नहीं बुलाना चाहिए था. विश्व कप से पहले प्लेयरों को आईपीएल ही खेलने देना चाहिए था. इस पर पाकिस्तान के फरीद खान ने माइकल वॉन ने आईपीएल को नीचा दिखाते हुए कहा था कि उन्होंने पाकिस्तान के गेंदबाजों का अपमान किया है. इस पर अब माइकल का जवाब आ गया है. उन्होंने जवाब देकर पाकिस्तान के पत्रकार की बोलती बंद कर दी है.
आईपीएल 2024 के प्लेऑफ से पहले ही इंग्लैंड के खिलाड़ी पाकिस्तान से टी20 सीरीज खेलने के लिए वापस स्वदेश चले गए थे. इससे माइकल वॉन नाराज हो गए थे. उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के प्लेयर आईपीएल प्लेऑफ के प्रेशर वाले मैच में खेलकर टी20 वर्ल्ड कप की अच्छी तैयारी कर सकते थे.
Michael Vaughan literally disrespecting the Pakistan bowlers with his comments on the IPL. This is heartbreaking 🇮🇳🇵🇰💔💔💔
— Farid Khan (@_FaridKhan) May 26, 2024
Hey, @MichaelVaughan! Will you apologize to Pakistan fans if we win the World Cup? And you need an IPL contract or what? 🙏🏼🙏🏼pic.twitter.com/YWNJ1c1Xzb
वॉन के इस बात से पाकिस्तान के पत्रकार फरीद खान ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा था - "माइकल वॉन ने IPL की बात करके पाकिस्तान के गेंदबाजों का अपमान किया है. उन्होंने पाकिस्तानियों का दिल तोड़ा है. माइकल वॉन! अगर हम विश्व कप जीत गए तो क्या आप पाकिस्तान के क्रिकेट प्रेमियों से माफी मांगेंगे? और आपको आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट की जरूरत है या क्या?"
No .. https://t.co/3mgxJwZFhV
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) May 26, 2024
माइकल ने फरीद खान के ट्वीट का जवाब सिर्फ एक शब्द में दिया. उनके इस जवाब ने पाकिस्तानी पत्रकार की बोलती बंद कर दी है. फरीद वॉन से माफी मंगवाने चले थे लेकिन जवाब सुनकर उनका मुंह ही सिल गया होगा. वान ने उनकी पोस्ट को रिट्वीट करते हुए सिर्फ नो लिखा था.