फ्लैट में मिली पूर्व क्रिकेटर के मां की लाश, शरीर पर चोट के निशान, मचा हड़कंप
Salil Ankola Mother Death: महाराष्ट्र के पुणे से दर्दनाक मामला सामने आ रहा है. जहां एक फ्लैट में खून से शनी पूर्व क्रिकेटर की मां की लाश मिली है. इस घटना के बाद हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने जांच के लिए भेजा.
Salil Ankola Mother Death: महाराष्ट्र के पुणे से एक दर्दनाक घटना सामने आ रही है. इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पूर्व क्रिकेटर सलिल अंकोला की मां का शव एक फ्लैट में खून से लथपथ मिला. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. सलिल अंकोला की मां के गले पर चोट के निशान थे, जिसके बाद पुलिस इस मामले को आत्महत्या के एंगल से देख रही है. पुलिस को शक है कि किसी ने घर में घुसकर हत्या की और चला गया. फिलहाल पुलिस को इस मामले में जबरन घुसने के कोई निशान नहीं मिले हैं. सलिल अंकोला 1989 से 1997 तक भारतीय राष्ट्रीय टीम के लिए खेला था.
क्या है पूरा मामला
सलिल अंकोला की मां का नाम माला अशोक अंकोला है. उनकी उम्र 77 साल है. वह पुणे के प्रभात डेक्कन इलाके में रहती थी. शुक्रवार को जब पुलिस उसके अपार्टमेंट में पहुंची तो सामने का दरवाजा अंदर से बंद था. पुलिस जब घर में घुसी तो देखा कि उसका गला कटा हुआ था. पुलिस तुरंत उसे अस्पताल ले गई, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. फिलहाल पुणे डेक्कन पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने सलिल अंकोला के परिवार के अन्य सदस्यों को सूचित किया.
पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या कोई अपार्टमेंट में घुसा है. उसने खुद ही बड़ी सफाई से हत्या की और फिर चला गया. अब तक, पुलिस को घर में जबरन प्रवेश का कोई संकेत नहीं मिला है. यदि सेंध लगाने का कोई निशान नहीं है तो क्या कोई अज्ञात व्यक्ति आया? इसलिए हिंसा के कोई निशान नहीं हैं. या फिर घर में पहले से ही कोई मौजूद था. उसने हत्या की और फिर घर छोड़ दिया.
आत्महत्या या खूब
खुद का गला काटकर आत्महत्या की थ्योरी पुलिस के गले नहीं उतर रही है. इसलिए पुलिस को रिपोर्ट मिलती है. ऐसा क्या हुआ कि सलिल अंकोला की माँ ने अपना गला काटकर आत्महत्या कर ली? वह किस बात से परेशान थी? पुलिस घर के आसपास के सीसीटीवी फुटेज और लोगों से पूछताछ कर रही है. इस जांच के लिए कई टीमें भी गठित की गई हैं.