दिग्गज क्रिकेटर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें क्या है आरोप

Cricketer Michael Slater arrested by police: पुलिस ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर को मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.

India Daily Live

Cricketer Michael Slater arrested by police:ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. क्रिकेट जगत में ये बात आग की तरह फैल गई है. इस क्रिकेटर का नाम माइकल स्लेटर  है. क्रिकेटर की दुनिया को अलविदा कहने के बाद इस खिलाड़ी ने कमेंट्री की दुनिया में कदम रखा था. मैदान से लेकर कमेंट्री की दुनिया तक माइकल स्लेटर का विवादों से पुराना नाता रहा है. मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया है.

गार्जियन की एक रिपोर्ट के अनुसार 54 साल के माइकल स्लेटर के ऊपर लगभग 19 मामले दर्ज हैं. उनके ऊपर मारपीट, रात में किसी इरादे से घर में घुसना, शारीरिक नुकसान पहुंचाने,  गैरकानूनी तरीके से पीछा करना और डराने-धमकाने जैसे मामलों में मुकदमा दर्ज है. पुलिस उन पर लगे आरोपों की जांच कर रही है. कई मामलों में वो इससे पहले भी जेल की हवा खा चुके हैं.

माइकल स्लेटर का क्रिकेट करियर

ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज क्रिकेटर ने 74 टेस्ट, 42 वनडे मुकाबले खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 131 पारियों में 42 की औसत से 5312 रन बनाए हैं. उन्होंने टेस्ट में 14 शतक, 1 दोहरा शतक और 21 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं, वनडे में उन्होंने 9 अर्धशतक लगाए हैं.इस बल्लेबाज ने 3 जून 1993 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. और अपना आखिरी मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ 16 अगस्त 2001 को खेला था.

कई बार जा चुके हैं जेल

स्थानीय पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को उन्हें  गिरफ्तार किया गया था. 54 साल के माइकल स्लेटर को पिछले साल भी जेल जाना पड़ा था. उन्हें अपने पत्नी से मारपीट करने के आरोप में दोषी ठहराया गया था. 2021 में भी घरेलू हिंसा के आरोप में माइकल स्लेटर को पुलिस ने अरेस्ट किया था.

ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व दिग्गज क्रिकेटर पर बेल का उल्लंघन करने और घरेलू हिंसा मामले में दिए गए आदेश का उल्लंघन करने के आरोप भी लगे हैं.