क्रिकेट के मैदान पर अपनी तूफानी बल्लेबाजी से विरोधी टीम के छक्के छुड़ाने के लिए मशहूर रहे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर तेलुगु सिनेमा से भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं. बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज रहे वॉर्नर अपनी पावर हिंटिंग के लिए जाने जाते हैं. वॉर्नर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपने फैंस को यह खुशखबरी दी है.
रॉबिनहुड में निभाएंगे कैमियो
वॉर्नर नितिन और श्रीलेला की आगामी फिल्म रॉबिनहुड में कैमियो की भूमिका में दिखाई देंगे. फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए वॉर्नर ने लिखा कि यह फिल्म दुनियाभर में 28 मार्च को रिलीज होगी. अपने एक्टिंग डेब्यू को लेकर वॉर्नर ने लिखा, 'भारतीय सिनेमा मैं आ रहा हूं. #Robinhood का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं. इसकी शूटिंग का भरपूर आनंद लिया. 28 मार्च को दुनिया भर में ग्रैंड रिलीज.'
Indian Cinema, here I come 😎
— David Warner (@davidwarner31) March 15, 2025
Excited to be a part of #Robinhood. Thoroughly enjoyed shooting for this one.
GRAND RELEASE WORLDWIDE ON MARCH 28th.@actor_nithiin @sreeleela14 @VenkyKudumula @gvprakash @MythriOfficial @SonyMusicSouth pic.twitter.com/eLFY8g0Trs
वॉर्नर की भारतीय सिनेमा को लेकर दीवानगी
भारतीय सिनेमा के प्रति वॉर्नर की दीवानगी किसी से छिपी नहीं है. लॉकडाउन के दौरान 'पुष्पा, मैं छुकेगा नहीं साला' पर एक्टिंग का उनका वीडियो दुनियाभर में वायरल हुआ था. फैंस ने उनके इस वीडियो को खूब पसंद किया था. टॉलीवुड में वॉर्नर की एंट्री ने उनके प्रशंसकों को रोमांचित कर दिया है. अब देखते हैं कि वह इस फिल्म में क्या कमाल करते हैं.