Virat Kohli: इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में विराट कोहली के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. कोहली 9 गेंदों पर 9 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें रीस टॉपली ने क्लीन बोल्ड करके आउट किया था. कोहली ने अपनी 9 रनों की पारी में 1 छक्का लगाया. टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में विराट कोहली का यह सबसे कम स्कोर रहा है. वह दहाई के आंकड़े को भी पार नहीं कर पाए.
ऐसा पहली बार हुआ है कि विराट कोहली टी 20 विश्व कप के सेमीफाइनल में दहाई के आंकड़े को पार नहीं कर पाए. इससे पहले 2014, 2016. 2022 के सेमीफाइनल में विराट कोहली ने 50 रन या उससे ऊपर का स्कोर किया.
इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल को लेकर विराट कोहली ने टी20 विश्व कप में कुल 4 सेमीफाइनल खेले हैं. कोहली ने इन चार पारियों में कुल 220 रन बनाए. इनमें से 3 पारियों में कोहली ने अर्धशतक जड़ा है.
2014 के टी20 विश्व कप में भारत ने साउथ अफ्रीका के बीच सेमीफाइनल खेला गया था. इस मुकाबले में विराट कोहली ने अर्धशतक जड़ा था. कोहली ने 44 गेंदों पर नाबाद 72 रनों की पारी खेली थी.
Five scores in the single digits for Virat Kohli 🫤#INDvENG | #T20WorldCup pic.twitter.com/OClTL1cc1T
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 27, 2024
वहीं, 2016 में विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 47 गेंदों पर 89 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. वहीं, 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल में विराट कोहली ने 40 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली थी.
इस बार के सेमीफाइनल मुकाबले में विराट कोहली ऐसा नहीं कर पाए. इस पूरे टूर्नामेंट में विराट कोहली ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया. औसत के मामले में भी विराट कोहली के लिए ये विश्व कप अब तक अच्छा नहीं रहा है.