Mohammed Shami: दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कमाल की गेंदबाजी की है. शमी ने टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए. इसी के साथ उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. शमी ने अपनी बेहतरीन बॉलिंग से भारत के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान को पीछे छोड़ दिया है.
बता दें कि शमी का आईसीसी इवेंट में कोई भी तोड़ नहीं है, वे इससे पहले भी वर्ल्ड कप 2023 में इसी तरह से शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. ऐसे में अब इस दिग्गज ने एक बार फिर से अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से मेन इन ब्लू को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया है. हालांकि, अब वे एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं और जहीर को पीछे छोड़ दिया है.
बांग्लादेश के खिलाफ 10 ओवरों में 53 रन खर्च करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए. इसी के साथ वे टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में 5 विकेट हॉल लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. तो वहीं शमी ने जहीर को भी पीछे छोड़ दिया है. बता दें कि शमी टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.
शमी ने इन दोनों टूर्नामेंट में खेलते हुए कुल 60 विकेट अपने नाम किए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड खान के नाम पर दर्ज था, जिन्होंने 59 विकेट अपने नाम किए थे. हालांकि, अब शमी ने उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है और वे इस खास क्लब में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं. इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर जवागल श्रीनाथ का नाम आता है, जिनके नाम पर 47 विकेट दर्ज हैं.
इस मुकाबले में बांग्लादेश की टीम की खराब शुरूआत रही और उन्होंने 35 रनों पर ही 5 विकेट गंवा दिया था. हालांकि, इसके बाद टीम ने वापसी की और तौहीद हृदय के शानदार शतक के दम पर 228 रन बना लिए हैं.